Advertisement
रांची : हड़ताल के दौरान रिम्स में मरीजों की मौत पर रामटहल चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र
सांसद ने सीएम से राजधानी के बिजली-पानी सकंट के समधान का आग्रह भी किया रांची : रिम्स में हड़ताल के दौरान हुई मौतों को लेकर सांसद रामटहल चौधरी ने सीएम रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा है. कहा है कि रिम्स में नर्सें हड़ताल के दौरान इमरजेंसी व ओपीडी को ठप […]
सांसद ने सीएम से राजधानी के बिजली-पानी सकंट के समधान का आग्रह भी किया
रांची : रिम्स में हड़ताल के दौरान हुई मौतों को लेकर सांसद रामटहल चौधरी ने सीएम रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को पत्र लिखा है.
कहा है कि रिम्स में नर्सें हड़ताल के दौरान इमरजेंसी व ओपीडी को ठप कर दिया गया था. इससे 25 मरीजों की मौत हो गयी. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. रिम्स में कभी डॉक्टर हड़ताल करते हैं, तो कभी नर्स. रिम्स की व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है. सीएम को लिखे पत्र में सांसद ने राजधानी के बिजली-पानी संकट के समाधान का आग्रह किया है.
रांची : यूथ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
रांची : रिम्स में नर्सों और जूनियर डॉक्टरों की दो दिनों तक चली हड़ताल के दौरान 25 मरीजों की मौत हो गयी थी. इसके विरोध में मंगलवार को यूथ कांग्रेस रांची महानगर ने कैंडल मार्च निकाला. इसका नेतृत्व यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राजीव नारायण प्रसाद ने किया.
प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर एवं नर्स मानवता भूल चुके हैं. इन्हें अपने कर्मों पर शर्म आना चाहिए. कार्यक्रम में आभा सिन्हा, राजेश सिन्हा, कुमार राजा, श्वेता सिंह, अलोक तिवारी, कुलदीप कुमार, अमृत सिंह, सुरेश बैठा, राजू राम, बसंत लकड़ा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement