Advertisement
सिल्ली व गोमिया उप चुनाव : झामुमो प्रत्याशी की जीत पर जश्न
सिल्ली व गोमिया उप चुनाव में जीत पर गठबंधन के कार्यकर्ता हर्षित प्रखंडों में कार्यकर्ताअों ने निकाला जुलूस मिठाई बांटी, आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार रातू : झामुमो प्रखंड कमेटी ने सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सीमा देवी व बबीता देवी की जीत पर प्रखंड मुख्यालय में जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने […]
सिल्ली व गोमिया उप चुनाव में जीत पर गठबंधन के कार्यकर्ता हर्षित
प्रखंडों में कार्यकर्ताअों ने निकाला जुलूस
मिठाई बांटी, आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार
रातू : झामुमो प्रखंड कमेटी ने सिल्ली व गोमिया विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सीमा देवी व बबीता देवी की जीत पर प्रखंड मुख्यालय में जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिला कर एक-दूसरे को बधाई दी.
आतिशबाजी की. मौके पर वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी, महावीर विश्वकर्मा, अभिनव नाथ शाहदेव, बेलाल अंसारी, शमीम मंसूरी, धर्मेंद्र सिंह, महफूज अंसारी, वीरेंद्र साहू, रामनंदन महतो, कृष्णा ठाकुर, दिनेश तिग्गा, सिंदबाद खान, अशोक साहू, तसलीम खान, मीरा देवी, विष्णु भगत सहित अन्य उपस्थित थे. इधर, बेड़ो में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र साहू के नेतृत्व में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. मिठाई बांटी.
अबीर-गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. जुलूस विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए महावीर चौक पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान शिशिर लकड़ा, मुन्ना बड़ाइक, सुनील भगत, अनिल टोप्पो, सरवन खान, जेवीएम के सुनील कच्छप, परवेज आलम, प्रो करमा उरांव, कांग्रेस के विश्वनाथ गोप उपस्थित थे. ओरमांझी में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र महतो व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री चौक पर आतिशबाजी की.
मिठाई बांटी. इस दौरान नागेश्वर महतो, मो हारून अंसारी, हेमलाल मेहता, अशोक गुप्ता, डॉ बिरसा उरांंव, हरि प्रसाद यादव, संजय महतो सहित अन्य मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल. जुलूस में झाविमो के कार्यकर्ता भी शामिल थे. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष बिनोद तिर्की ने किया.
मौके पर दानियल एक्का, जेयारत हुसैन अंसारी, कलाम आजाद, धुचू तिर्की, राखी देवी, राजेंद्र महतो, अख्तर अंसारी, मनोज तिर्की, बंधन तिर्की सहित अन्य शामिल थे. मेसरा बीआइटी चौक में जावेद अख्तर अंसारी, झब्बुलाल महतो, आनंद महतो, शिकारी महतो सहित अन्य ने जश्न मनाया. नामकुम में तमाम विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
सदाबहार चौक पर एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर व पटाखे जला कर खुशी मनायी. नामकुम बाजार तक जुलूस निकाला.
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य अंतु तिर्की, डॉ हेमलाल मेहता, प्रखंड अध्यक्ष बिरीष मिंज, माइकल रूंडा, अमर कुमार महतो, महादेव मुंडा, चामु बेक, भिंसेंट तिर्की, बंधना उरांव, मुन्ना बड़ाइक, नान्हे कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.
नव निर्वाचित विधायक का जोन्हा में स्वागत
अनगड़ा में झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी की जीत की जीत की घोषणा होते ही पार्टी समर्थक झूम उठे. रंग-गुलाल उड़ाये. मिठाई बांटी.
देर शाम रांची से सिल्ली जाने के क्रम में नव निर्वाचित विधायक सीमा देवी का कार्यकर्ताओं ने जोन्हा में विभिन्न जगहों पर स्वागत किया. विधायक ने भी वाहन से उतरकर सभी का अभिवादन किया. समर्थकों के साथ कई जगह पैदल चलीं.
इस दौरान पूर्व विधायक अमित महतो, दिनेश प्रजापति, सुरेश कुम्हार, रिझुवा मुंडा, रामानंद बेदिया, एतवा बेदिया, संतोष साहू, विकास ठाकुर, रौशन साहू, हरदयाल मुंडा, जगदीश मुंडा, निरंजन बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement