Advertisement
रांची : सीएम से मिले भोजपुरी विकास मंच के सदस्य, रखी ये मांग
रांची : भोजपुरी युवा विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. सदस्यों ने भोजपुरी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया. इसके साथ ही झारखंड फिल्म नीति में भोजपुरी कलाकारों व स्थानीय भोजपुरी समाज के लोगों को प्राथमिकता देने, […]
रांची : भोजपुरी युवा विकास मंच का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला. सदस्यों ने भोजपुरी भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया.
इसके साथ ही झारखंड फिल्म नीति में भोजपुरी कलाकारों व स्थानीय भोजपुरी समाज के लोगों को प्राथमिकता देने, भोजपुरी साहित्य एकेडमी के नवनिर्माण की मांग की. इसके अलावा भोजपुरी व स्थानीय भाषा की फिल्मों को टैक्स फ्री करने व भोजपुरी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में दिखाये जाने की बात कही.
सदस्यों ने भोजपुरी महोत्सव का आयोजन करने, भोजपुरी, मगही व स्थानीय भाषा को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में शामिल करने, फिल्म नीति में भोजपुरी फिल्मों एवं संस्कृति को बढ़ावा देने सहित कई मांगें रखी. प्रतिनिधिमंडल में मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, अभिनेता पवन सिंह, राजीव रंजन, संजय जायसवाल, धनंजय सिंह, जय सिंह, देवेंद्र तिवारी, मुकेश गुप्ता, संजय पुजारी सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement