Advertisement
रांची़ : यौन शोषण के आरोपी युवक की करायी गयी शादी
रांची़ : पिठोरिया थाना में यौन शोषण के आरोपी पिठोरिया के उलिहातू सरना टोली निवासी शंकर मुंडा व आरोप लगाने वाली युवती की शादी करायी गयी. पिठोरिया थाना प्रभारी जीत लाल यादव व नारी शक्ति झारखंड की अध्यक्ष आरती बेहरा के प्रयास से दोनों की शादी मोरहाबादी स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में करायी गयी. […]
रांची़ : पिठोरिया थाना में यौन शोषण के आरोपी पिठोरिया के उलिहातू सरना टोली निवासी शंकर मुंडा व आरोप लगाने वाली युवती की शादी करायी गयी.
पिठोरिया थाना प्रभारी जीत लाल यादव व नारी शक्ति झारखंड की अध्यक्ष आरती बेहरा के प्रयास से दोनों की शादी मोरहाबादी स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में करायी गयी. शादी के गवाह शंकर मुंडा के गांव के मुखिया सहित अन्य ग्रामीण व युवती के घर वाले बने़ बताया जाता है कि कांके निवासी युवती व शंकर मुंडा के बीच तीन साल पहले प्रेम हुआ़ उसके बाद दोनों अपना घर छोड़ कर मोरहाबादी में एक किराये के घर में पति-पत्नी के रूप में रहने लगे़
इसी बीच युवती ने शंकर पर शादी का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया़ बाद में युवती ने पिठोरया थाना में शंकर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी़ फिर महिला संगठन नारी शक्ति झारखंड की अध्यक्ष आरती बेहरा के पास पहुंची़ आरती बेहरा व पिठोरिया थाना प्रभारी ने शंकर व उसके घर वालों को शादी के लिए राजी किया़ उसके बाद दोनों की शादी करा दी गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement