20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में शीघ्र शुरू होगी फिजियोथेरेपी की पढ़ाई

रांची : रिम्स में बैचलर इन फिजियोथेरेपी (बीपीटी) की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी. रिम्स में कोर्स को शुरू करने का निर्णय बुधवार को रांची विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया. यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां बीपीडी की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय से कोर्स को अनुमति मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन […]

रांची : रिम्स में बैचलर इन फिजियोथेरेपी (बीपीटी) की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी. रिम्स में कोर्स को शुरू करने का निर्णय बुधवार को रांची विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया. यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां बीपीडी की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय से कोर्स को अनुमति मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा.
जानकारी के अनुसार बीपीटी कोर्स चार साल का होगा, जिसमें 50 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. कोर्स पूरा होने के बाद रांची विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देगा. बीपीडी कोर्स के लिए विद्यार्थियों को पैसा खर्च करना पड़ेगा, क्योंकि यह कोर्स स्वपोषित होगा. हालांकि निजी फिजियोथेरेपी संस्थानों से रिम्स की फीस कम निर्धारित की जायेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अलग से शिक्षक रखे जायेंगे.
शिक्षकों को क्लास के हिसाब से पैसा दिया जायेगा. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल से इस कोर्स को शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही थी. इससे राज्य के वैसे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, जो फिजियोथेरेपी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इन एजेंडों को मिली स्वीकृति
करमचंद भगत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर सत्र 2018-20 से भूगोल की पढ़ाई शुरू करना. स्नातकोत्तर स्तर पर उर्दू एवं दर्शन शास्त्र की पढ़ाई सत्र 2017-19 से शुरू करने को घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. रांची महिला महाविद्यालय की शासी निकाय की बैठक में महाविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई शुरू करने के निर्णय को स्वीकृति दी गयी.
बीएस कॉलेज लोहरदगा में बीबीए, बीसीए, बीएड व एमए की पढ़ाई शुरू होगी. डोरंडा कॉलेज में स्नातक स्तर पर कुरमाली, खड़िया, पंचपरगनिया, समाजशास्त्र एवं मुंडारी भाषा की पढ़ाई शुरू होगी. डोरंडा कॉलेज में पीजी स्तर पर उर्दू, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, नागपुरी व कुड़ुख की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी.
डोरंडा कॉलेज में स्वपोषित योजना के तहत एमसीए की पढ़ाई शुरू करने को भी बैठक में मंजूरी प्रदान की गयी. रामलखन सिंह यादव कॉलेज में स्नातक स्तर पर समाज शास्त्र व पीजी में राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र व वाणिज्य विषय की पढ़ाई होगी. रांची महिला महाविद्यालय में पीजी स्तर पर स्व-वित्तपोषित विषय के तहत एमसीए की पढ़ाई शुरू करने लिए तैयार पाठ्यक्रम व नियमावली को स्वीकृति दी गयी.
रांची महिला महाविद्यालय में पीजी स्तर पर स्व-वित्तपोषित विषय के तहत इनफारमेशन टेक्नाेलॉजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए तैयार पाठ्यक्रम व नियमावली को स्वीकृति दी गयी.
रांची विवि में डिजिटल फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को विवि के एकेडमिक काउंसिल ने स्वीकृति दी. मारवाड़ी कॉलेज में पीजी स्तर पर गृह विज्ञान, बांग्ला, राजनीतिशास्त्र, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा, अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिकी, गणित, रसायन व वनस्पति शास्त्र विषय की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें