10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Screenplay Writing Workshop: रांची में युवा सीखेंगे फिल्म पटकथा लेखन के गुर

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सात दिवसीय फिल्म पटकथा लेखन का वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्कशॉप में फिल्म निर्माण में विशेष रूचि रखने वाले छात्र हिस्सा लेंगे. 23 मई से शुरू हो रहे इस वर्कशॉप का आयोजन संत जेवियर कॉलेज के मॉस कम्यूनिकेशन विभाग में किया जा रहा है. […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सात दिवसीय फिल्म पटकथा लेखन का वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्कशॉप में फिल्म निर्माण में विशेष रूचि रखने वाले छात्र हिस्सा लेंगे. 23 मई से शुरू हो रहे इस वर्कशॉप का आयोजन संत जेवियर कॉलेज के मॉस कम्यूनिकेशन विभाग में किया जा रहा है. वर्कशॉप में समवार्था साहिल ( पटकथा लेखक व FTII के पूर्व छात्र) और श्रीप्रकाश (फिल्मकार,जेवियर फैकेल्टी, नेशनल अवार्ड विजेता) प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देंगे. वर्कशॉप के दौरान स्क्रीनप्ले लेखन के बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया जायेगा.

क्यों आयोजित हो रहा है यह वर्कशॉप

झारखंड में फिल्म निर्माण को लेकर युवा पीढ़ी की रूचि बढ़ी है. लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट के आभाव में अच्छी फिल्में नहीं बन पा रही है. एक्टिंग, गाने, म्यूजिक व तकनीक में दक्षता के बावजूद युवाओं को फिल्म निर्माण के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खूबसूरत वादियों और तमाम तरह की विषमताओं के बीच झारखंड में हजारों अनकही कहानियां है, जो उचित स्क्रिप्ट के आभाव में बाहर नहीं आ पा रही है. इस ‘स्क्रीनप्ले राइटिंग वर्कशॉप ‘ के दौरान विशेष रूप से झारखंड की पृष्ठभूमि पर बनने वाली कहानियों का ख्याल रखा जायेगा.
इस वर्कशॉप के लिए 13 लोगों का चयन किया गया है. झारखंड सहित दूसरे राज्यों के छात्र भी इस वर्कशॉप में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें कई छात्र और नवोदित फिल्ममेकर शामिल है. तकनीक की आसान पहुंच की वजह से फिल्म बनाना पहले से आसान हो गया है लेकिन कंटेट की कमी अब भी महसूस की जा रही है. कृतिका प्रोडक्शन के तत्वाधान में आयोजित यह वर्कशॉप झारखंड के फिल्मकारों के लिए वरदान साबित होगा. स्क्रीनप्ले राइटिंग को लेकर आयोजित वर्कशॉप संत जेवियर कॉलेज के ‘मॉस कम्यूनिकेशन विभाग में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें