22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य से किया इनकार, कहा, गर्मी की छुट्टी दें, तभी हम जांचेंगे कॉपी

केंद्र के बाहर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन रांची : राज्य के हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टी में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका जांच करने से इनकार कर दिया है. सोमवार को राजधानी के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू होने के साथ शिक्षकों ने इसका विराेध शुरू […]

केंद्र के बाहर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
रांची : राज्य के हाइस्कूल व प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने गर्मी की छुट्टी में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका जांच करने से इनकार कर दिया है. सोमवार को राजधानी के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू होने के साथ शिक्षकों ने इसका विराेध शुरू कर दिया. शिक्षक मूल्यांकन कार्य छोड़ कर बाहर आ गये. एक घंटा से अधिक समय तक मूल्यांकन कार्य बाधित रहा. राज्य के हाइस्कूलों में 21 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हुई है.
वहीं, दूसरी ओर मैट्रिक व इंटर का मूल्यांकन कार्य भी चल रहा है. शिक्षकों का कहना है कि वे गर्मी की छुट्टी में मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे. शिक्षकों की मांग है कि या तो गर्मी की छुट्टी बढ़ायी जाये या इसके बदले उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाये. शिक्षकों को बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि गर्मी की छुट्टी की तिथि में बदलाव किया जायेगा.
इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गयी है. उल्लेखनीय है कि शिक्षक संघ की मांग पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव ने गर्मी की छुट्टी बढ़ाने को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा है. जैक ने भी गर्मी की छुट्टी की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है.
नौ से पांच बजे तक हो रहा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का काम तय समय पर पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद अब विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका की जांच का समय बढ़ा दिया गया है.
कई मूल्यांकन केंद्रों पर अब नौ से पांच बजे तक कॉपी जांचने का कार्य हो रहा है. समय बढ़ने के कारण कॉपी जांच की संख्या भी बढ़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन में अब एक परीक्षक 50 उत्तरपुस्तिका तक का मूल्यांकन कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कई विषयों में कॉपी जांचने के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं. शिक्षकों की कमी के कारण मूल्यांकन कार्य में परेशानी हो रही है.
गर्मी छुट्टी में कॉपी जांचने के बदले मिलेगा अवकाश
गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचनेवाले शिक्षकों को सरकार क्षतिपूर्ति अवकाश देगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की अोर से कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी में कॉपी जांचनेवाले शिक्षकों को उसके बदले अवकाश दिया जायेगा.
इसके लिए शिक्षकों को अपने विद्यालय में आवेदन देना होगा. विद्यालय द्वारा आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजा जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी आवेदन को सत्यापित करेंगे, इसके बाद शिक्षक को क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा.
रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में
मैट्रिक, इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मैट्रिक व इंटर साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें