रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गोमिया व सिल्ली विधानसभा उप चुनाव में भाजपा पर प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गोमिया में बूथ को केंद्रित कर डीसी, बीडीओ व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी स्थिति में लिट्टीपाड़ा वाली घटना नहीं दोहरायी जानी चाहिए. गोमिया के 56 व सिल्ली के 44 बूथों को चिह्नित कर प्रशासनिक हस्तक्षेप किया जा रहा है. श्री भट्टाचार्य सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी है और विपक्ष पर आरोप लगा रही है. सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि चारा घोटाले की तरह ही कंबल घोटाला है. इसकी जांच सीबीआइ से होनी चाहिए. एसीबी इस मामले की जांच में अक्षम है.
एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार को झारक्राफ्ट की तत्कालीन सीइओ रेणु गोपीनाथ पणिक्कर को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
आखिर इनकी नियुक्ति कैसे हुई थी? 60 करोड़ के टैबलेट खरीद के बारे में भी सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. टैबलेट किस कंपनी का है. इसका मार्केट रेट क्या है? उप चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रखा जा रहा है.
देवघर में एम्स का शिलान्यास धनबाद से किया जा रहा है, क्योंकि धनबाद गोमिया विधानसभा से सटा इलाका है. सिल्ली विधानसभा का क्षेत्र भी धनबाद से ज्यादा दूर नहीं है. विनोद बिहारी महतो व निर्मल महतो का नाम लेकर मुख्यमंत्री यहां के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.