17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून तक गिरोहों की पहचान कर कार्रवाई करें एसपी : डीजीपी

रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अपराध, साइबर क्राइम, टेरेरिस्ट और स्पीडी ट्रायल के मामले की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की. उन्होंने जिलाें के एसपी को अपराध पर नकेल कसने का निर्देश दिया. बैठक के संबंध में सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर एक […]

रांची : डीजीपी डीके पांडेय ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अपराध, साइबर क्राइम, टेरेरिस्ट और स्पीडी ट्रायल के मामले की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की. उन्होंने जिलाें के एसपी को अपराध पर नकेल कसने का निर्देश दिया. बैठक के संबंध में सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश पर एक हजार मामलों का स्पीडी ट्रायल प्रदेश में कराया जाना है. इसको लेकर सभी जिलों से ऐसे मामले चिह्नित कर देने को कहा गया है. कुछ जिलों ने सूची दी भी है.
प्रदेश के 24 जिलों में से 10 ऐसे जिलों का चयन किया गया है, जहां पर 50 फीसदी अपराध दर्ज किये जाते हैं. ऐसे जिलों में दो-दो थानों का चयन किया गया हैं, जहां आपराधिक वारदात अधिक होते हैं. संबंधित एसपी को कहा गया है कि वे 15 जून तक आपराधिक गिरोह की पहचान कर एक्शन प्लान बनाकर कारगर कार्रवाई करें. अगली समीक्षा बैठक 16 जून को पुलिस मुख्यालय में होगी़ मौके पर अरुण कु सिंह, नवीन कु सिंह, सुमन गुप्ता, होमकर अमोल वीणुकांत, प्रभात कुमार, मनोज रतन चोथे, पी. मुरुगन, अमन कुमार मौजूद थे.
इन जिलों व थानों में होते हैं 50 फीसदी अपराध
जिला संबंधित थाना क्षेत्र
रांची : कोतवाली व सुखदेवनगर
जमशेदपुर : साकची व बिष्टुपुर
पलामू : शहर व चैनपुर
हजारीबाग : सदर व मुफ्फसिल
रामगढ़ : रामगढ़ व कुजू
चतरा : सदर व पिपरवार
गिरिडीह : सदर व मुफ्फसिल
धनबाद : धनबाद व बैंकमोड़
बोकारो : चास व सेक्टर-4
देवघर : देवघर टाउन व जसीडीह
वैवाहिक स्थलों पर भी नजर रखने का निर्देश
समीक्षा के दौरान रांची के सेलिब्रेशन हॉल के सामने से कार चोरी का मामला भी उठा. डीजीपी की ओर से रांची के सिटी एसपी अमन कुमार को कहा गया कि वे वैवाहिक और वैसे स्थल जहां पर लोगों की मौजूदगी ज्यादा तादाद में रहती है, वहां भी पुलिस की मौजूदगी होनी चाहिए. ताकि वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगायी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें