13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीद कर पार्किंग बनाना महंगा पड़ेगा : महेश पोद्दार

प्रधानमंत्री का सपना साकार करें : जयंत पिपरवार : हमें किसी पद का मोह नहीं है. हम काम करना चाहते हैं. जनहित में जितना हो सके सेवा करें और 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया निर्माण के सपने को पूरा करें. उक्त बातें सोमवार को केंद्रीय नागरिक व उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने […]

प्रधानमंत्री का सपना साकार करें : जयंत

पिपरवार : हमें किसी पद का मोह नहीं है. हम काम करना चाहते हैं. जनहित में जितना हो सके सेवा करें और 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया निर्माण के सपने को पूरा करें. उक्त बातें सोमवार को केंद्रीय नागरिक व उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिपरवार ऑफिसर्स क्लब में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से गरीबी को पूरी तरह मिटा कर देश को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर भारत को विश्व गुरु बनाने की अपील की. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में किये गये कार्यों को गिनाते हुए इस वर्ष के अंत तक गरीबों तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दिये जाने की जानकारी दी. सबका साथ, सबका विकास नारा को पुराना बताते हुए अब सबका साथ, सबका निरंतर विकास की बात कही. उन्होंने कर्नाटक चुनाव में जीत का दावा किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 20 बूथ कमेटी सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया. इससे पूर्व भाजपा के चतरा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, हजारीबाग जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर महतो, टंडवा प्रखंड प्रमुख सीता राम साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश महतो, मंडल अध्यक्ष विजय लाल, अश्विनी कुमार दाराद, राजेंद्र प्रसाद आदि ने संबोधित किया.
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कोयलांचल की ज्वलंत समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया. कार्यक्रम की शुरुआत जयंत सिन्हा ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन दिलीप अंबष्ठ ने किया. मौके पर मो. ताज, मो. आसिफ, सरयू राम, धनेश्वर महतो, प्रवीण कुमार दाराद, गोपाल सिंह, किचटो पंचायत मुखिया रंजू देवी, सुरेश महतो, महेंद्र पासवान, संतोष गिरि, प्रवीण कुमार दाराद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें