मुरी : चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रैक पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार को आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन संख्या 58622 में एक नंबर प्लेटफार्म पर घटी. गार्ड से घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के कृष्ण राय उप सहायक निरीक्षक, आरक्षी आरपी सिंह, एमडी एजे अंसारी मौके पर पहुंचे व यात्री को स्टेशन के मुख्य द्वार के हॉल के पास ले आये.
BREAKING NEWS
चलती ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिरा, जख्मी
मुरी : चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रैक पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार को आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन संख्या 58622 में एक नंबर प्लेटफार्म पर घटी. गार्ड से घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के कृष्ण राय उप सहायक निरीक्षक, आरक्षी आरपी सिंह, एमडी एजे अंसारी […]
इधर,सूचना मिलने पर रेलवे अस्पताल के डॉ जे कच्छप व कंपाउंडर पहुंचे. इलाज बाद में गूंज परिवार सिल्ली से संपर्क कर एंबुलेंस मंगवा कर यात्री को आरपीएफ व जीआरपी की देखरेख में सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉ बीएन चौधरी ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. उसे हाथ व पीठ के नीचे गहरी चोट लगी है. युवक का नाम सूरज कुमार (27) व पता ग्राम पोटलोई, थाना व जिला पुरुलिया बताया जाता है. वह रामगढ़ से पुरुलिया जा रहा था और मुरी स्टेशन पर जलपान के लिए उतरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement