10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति के समय कटेगी बिजली

व्यवस्था. समय का पालन नहीं होने से डीसी नाराज, हुआ फैसला रांची : शहर में जलापूर्ति के वक्त बिजली काट दी जायेगी. यानी इलाके के अनुसार जिस समय जलापूर्ति की जायेगी, उस समय करीब एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि लाेगों को सही तरीके से पानी मिल सके. […]

व्यवस्था. समय का पालन नहीं होने से डीसी नाराज, हुआ फैसला

रांची : शहर में जलापूर्ति के वक्त बिजली काट दी जायेगी. यानी इलाके के अनुसार जिस समय जलापूर्ति की जायेगी, उस समय करीब एक घंटे तक बिजली गुल रहेगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि लाेगों को सही तरीके से पानी मिल सके. रविवार से इसे लागू कर दिया जायेगा. ऐसा उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश के बाद किया जा रहा है. उपायुक्त शनिवार को समाहरणालय में पेयजल को लेकर बिजली व पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे.
उन्होंने पाया कि कई इलाकों में जलापूर्ति के समय लोग मोटर से पानी खींच लेते हैं. इस कारण सभी को पानी नहीं मिल पाता है. लिहाजा, जलापूर्ति के समय बिजली काटने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही डीसी ने शिड्यूल के तहत जलापूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बिजली काटने काे लेकर क्या समय निर्धारित हो सकता है इस बारे में समय सारणी तय कर बतायें. बैठक में एसडीओ अंजलि यादव, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र, रांची नगर निगम के पदाधिकारी के अलावा पेयजल व बिजली विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.
बिजली और पेयजल विभाग में समन्वय नहीं : मालूम हो कि बैठक में पिछले सप्ताह इलाकावार जलापूर्ति करने के लिए जो समय निर्धारित किया गया था, उसकी प्रगति की समीक्षा की गयी. पाया गया कि बिजली विभाग व जलापूर्ति विभाग के बीच समन्वय नहीं है. इस कारण पिछली बैठक में लिए गये निर्णय पर सही तरीके से अमल नहीं किया जा सका. जलापूर्ति विभाग के इंजीनियरों का कहना था कि बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति में परेशानी हो रही है. जबकि बिजली विभाग के इंजीनियरों का कहना था कि उन्हें इलाकावार जलापूर्ति का शिड्यूल पहले से नहीं दिया जाता है.
समन्वय बना कर काम करने का निर्देश
डीसी ने दोनों विभाग के अधिकारियों को समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया है. कहा कि हर इलाके में जलापूर्ति का समय तय कर बिजली विभाग को सूचना दें. इसके बाद बिजली विभाग उसी समय बिजली काटे, ताकि लोगों को पानी मिल सके. उपायुक्त ने रविवार से ही यह व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया.
जानिये, किस क्षेत्र में कब होगी जलापूर्ति और कब कटेगी बिजली
क्षेत्र और जलापूर्ति का समय
ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड, डेली मार्केट, कैलाश बाबू स्ट्रीट वार्ड नं-21 व 22 सुबह 7 बजे से 8 बजे तक.
लेक रोड पुरानी रांची, कुम्हार टोली फर्स्ट स्ट्रीट एंड सेकेंड स्ट्रीट बंशी चौक, सेंट्रल स्ट्रीट, तिवारी टैंक रोड, मंटू चौक व ग्वालाटोली प्रात: 5.30 बजे से 8.30 बजे तक एवं दिन के 8.30 बजे से दिन के 10.30 बजे तक.
नाला रोड,जीटी रोड, हिंदपीढ़ी,खेत मुहल्ला, नेजाम नगर व नसरूद्दीन कॉलोनी दिन के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एवं प्रात: 5.30 बजे से प्रात: 6.30 बजे तक.
मेन रोड, थड़पखना, चर्च रोड, नगरा टोली, करमटोली, डिप्टीपाड़ा, कर्बला चौक, काली मंदिर रोड, डॉ फतेहउल्लाह रोड व मल्लाह टोली प्रात: 3 बजे से प्रात: 6 बजे तक.
आरोग्य भवन, हरिहर सिंह रोड, रामेश्वरम गली, रिम्स, जोड़ा तालाब, भरम टोली, हाउसिंग कॉलोनी, यूनिवर्सिटी कॉलोनी, लालू खटाल, रानी बगान, बरियातू रोड, जयप्रकाश नगर बड़गाईं व सत्तार कॉलाेनी प्रात: 4 बजे से प्रात: 6 बजे तक.
पीस रोड, कुम्हार टोली, पुरूलिया रोड, ईस्ट जेल रोड, राधागोविंद स्ट्रीट,न्यू नगरा टोली, करमटोली-आंशिक, वर्द्धमान कंपाउंड, आदिवासी हॉस्टल, लाइन टैंक रोड, गोपालगंज, लोहराकोचा सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक.
सिरमटोली, ओल्ड एचबी रोड-आंशिक, पीपी कंपाउंड, ओल्ड न्यू एजी कॉलोनी कडरू सुबह 7 बजे से दिन के 9 बजे तक.
कांटा टोली, ओल्ड एचबी रोड, चुटिया व लोवाडीह सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक.
चर्च रोड, कर्बला चौक, आजाद बस्ती, पत्थलकुदवा व इस्लाम नगर सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक एवं प्रात: 5 बजे से प्रात: 6 बजे तक.
इरबा, बूटी मोड़, कोकर, लालपुर, मुक्तिशरण लेन, कांटाटोली, बहू बाजार, लोवाडीह, नामकुम, रांची रेलवे स्टेशन, जोरार बस्ती, आरा गेट व चुटिया सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक एवं सिर्फ चुटिया व कोकर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
रातू रोड, न्यू मार्केट संप सुबह 7 बजे से दिन के 12 बजे तक एवं बिजली कटौती नहीं की जायेगी.
पिस्कामोड़, मधुकम, हेहल, इंद्रपुरी, पंचशील नगर व खादगढ़ा सुबह 10 बजे से दिन के 11 बजे तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें