Advertisement
रांची : जानें फादर इमानुएल बारला को, ये होंगे संत जेवियर्स कॉलेज के नये प्रिंसिपल
रांची : डॉ फादर इमानुएल बारला एसजे संत जेवियर्स कॉलेज के नये प्राचार्य होंगे़ वह 31 मई को पदभार ग्रहण करेंगे़ फादर इमानुएल बारला (एमए, एमफिल, पीएचडी, डीलिट) संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर हैं. वह दो वर्ष के लिए संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में प्रतिनियुक्ति पर थे और 2016 में स्थापित […]
रांची : डॉ फादर इमानुएल बारला एसजे संत जेवियर्स कॉलेज के नये प्राचार्य होंगे़ वह 31 मई को पदभार ग्रहण करेंगे़ फादर इमानुएल बारला (एमए, एमफिल, पीएचडी, डीलिट) संत जेवियर्स कॉलेज, रांची में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर हैं.
वह दो वर्ष के लिए संत जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में प्रतिनियुक्ति पर थे और 2016 में स्थापित उस कॉलेज के पहले प्राचार्य बने़ पिछले साल उस कॉलेज ने 98 प्रतिशत परीक्षाफल हासिल कर पूरे रांची :विवि में सबसे बेहतर परिणाम दिया़ स्थापना के दो वर्षों में उस कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या 950 हो गयी़ दाखिला लेने के लिए ओड़िशा व छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी आ रहे हैं.
कॉलेज में दो नये वाइस प्रिंसिपल भी होंगे
फादर नाबोर लकड़ा व डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर नये वाइस प्रिंसिपल होंगे. साइंस, आर्ट्स व इवनिंग कॉलेज के लिए फादर नाबोर लकड़ा एसजे और कॉमर्स व वोकेशनल कोर्सेज के लिए डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे एक जून से पद संभालेंगे़
फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर संत जेवियर्स कॉलेज के प्रोपर्टी इंचार्ज भी होंगे़ नये रजिस्ट्रार डॉ फादर विनोद बिलुंग एसजे एक जून को पद भार लेंगे, वहीं डॉ फादर नाबोर लकड़ा 15 जून से एक्टिंग रेक्टर का अतरिक्त प्रभार भी संभालेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement