20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जीवन जीने का भी अधिकार छीन रही भाजपा और सीबीआइ : जयप्रकाश

रांची : राजद के सांसद और झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने साजिश कर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एम्स से रिम्स भेज दिया. लालू प्रसाद की तबीयत खराब है. वह दिल, किडनी, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज हैं. उनको बेहतर इलाज की जरूरत थी. लालू प्रसाद […]

रांची : राजद के सांसद और झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार ने साजिश कर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को एम्स से रिम्स भेज दिया. लालू प्रसाद की तबीयत खराब है. वह दिल, किडनी, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज हैं. उनको बेहतर इलाज की जरूरत थी.
लालू प्रसाद ने इसके लिए लिखित आग्रह भी किया, लेकिन भाजपा और सीबीआइ जीवन जीने का अधिकार भी छीन रही है. श्री यादव ने पत्रकारों से उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद हों या कोई दूसरा व्यक्ति, जीवन जीने का अधिकार सबको है. लालू प्रसाद अगर बीमार नहीं होते, तो कानपुर में डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए क्यों भेजी गयी. रांची में एंबुलेंस से लेकर दूसरी व्यवस्था क्यों की गयी थी. केंद्र सरकार लालू प्रसाद को परेशान करना चाहती है. भाजपा के खिलाफ देश भर में गोलबंदी न हो, इसलिए राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लालू से मिलने आते हैं और चार घंटे में उन्हें एम्स से रिम्स भेज दिया जाता है. केंद्र सरकार दुर्भावना के तहत राजनीति कर रही है. आनेवाले समय में जनता इसका जवाब देगी. भाजपा की गंदी राजनीति को देश की गरीब जनता समझ रही है. लालू प्रसाद की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. मौके पर राजद नेता डॉ मनोज कुमार, अभय सिंह, मनोज पांडेय व अफरोज आलम मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें