रांची :झाविमो के प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजी बंद करे और राज्यवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराये़ भाजपा सरकार द्वारा झारखंड सहित देश के तमाम 5,97,464 गांव को बिजली से रोशन करने का दावा कागजी कलाकारी के अलावा कुछ नहीं है़
गांवों में बिजली पहुंचाने की बात तो दूर, पहले सरकार 24 घंटे बिजली सुनिश्चित करे़ राजधानी में सरकार अबाधित बिजली नहीं दे पा रही है, तो ऐसे में सुदूर इलाकों की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाज लगाया जा सकता है़ श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को आम लोगों से सार्वजनिक मंच से माफी तक मांगनी पड़ रही है़ इसके बाद भी सरकार राजधानी में ठीक ढंग से 15 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करा पा रही है़ जनता 2019 में भाजपा को जमीनी हकीकत बता देगी़ भाजपा सरकार का बिजली को लेकर किया गया दावा बेबुनियाद साबित हुआ है़