60 दिन के अंदर कमेटी देगी रिपोर्ट, इसके बाद होगी आगे की रणनीति की घोषणा
मुख्यमंत्री आवास के अनिश्चितकालीन घेराव के लिए रांची आये थे शिक्षक
रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. मुख्य सचिव से वार्ता के बाद पारा शिक्षकों को मंगलवार को समझौता का पत्र दे दिया गया. इसके बाद संघ ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की.
एकीकृत पारा शिक्षक संघ के संजय दुबे और हृषिकेश पाठक ने बताया कि सरकार ने पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है. कमेटी पारा शिक्षकों के सेवा स्थायीकरण, 60 वर्ष उम्र तक सेवा, अन्य राज्यों में पारा शिक्षकों को मिल रही सुविधा, शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की मान्यता की समय सीमा बढ़ाना, मान्यता केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के समतुल्य करना, शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन व पुराने शिक्षकों को अनुभव का लाभ देना शामिल है.
वार्ता के दौरान पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2015 में पारा शिक्षक कल्याण कोष गठन पर सहमति बनी थी. सरकार द्वारा इसमें पांच करोड़ रुपये देने की बात कही गयी थी. पारा शिक्षक द्वारा भी कल्याण कोष में राशि जमा करने की बात कही गयी थी.
कमेटी इस पर विचार करेगी. कमेटी दूसरे राज्यों में पारा शिक्षकों को मिलनेवाली सुविधा का भी अध्ययन करेगी. वर्ष 2008 में तैयार की गयी सामुदायिक शिक्षक सेवा शर्त नियमावली का भी कमेटी अध्ययन करेगी. कमेटी 60 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. इसके बाद सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी. सरकार से सहमति पत्र मिलने के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने 60 दिनों के लिए अपना आंदोलन स्थगित करने करने की घोषणा की है. कमेटी द्वारा दी गयी रिपोर्ट व सरकार की आगे की कार्रवाई के आधार पर आगे के आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जायेगी. कमेटी में पारा शिक्षक संघ के तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे.
सभी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार होगा
वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को बताया कि वर्तमान संदर्भ में उनका सीधे नियमित शिक्षक के रूप में समायोजन संभव नहीं है. सरकार पारा शिक्षकों की सभी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी. मुख्य सचिव ने बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि पारा शिक्षकों की सभी मांगों को गहनता से देखा जाये. इसके बाद पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार के लिए कमेटी गठित की गयी है.
समझौता पत्र मिलने के बाद लौटे
पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर राज्य भर से पैदल यात्रा करने के बाद रांची पहुंचे थे. 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव कर रहे थे. 24 अप्रैल को शाम तक पारा शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जमे हुए थे, लेकिन सरकार से समझौता पत्र मिलने के बाद पारा शिक्षक लौट गये.