17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : टोल टैक्स बढ़ा, 90 की जगह 95 रुपये देने होंगे कार चालकों को

रांची : रांची-हजारीबाग सेक्शन के पुंदाग टोल प्लाजा से गुजरने के लिए अब बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा. वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बढ़ी हुई दर लागू कर दी गयी है. पहले कार, जीप, वैन व लाइट मोटर व्हीकल को यहां से गुजरने के लिए 90 रुपये देने पड़ रहे थे. अब 95 रुपये देने […]

रांची : रांची-हजारीबाग सेक्शन के पुंदाग टोल प्लाजा से गुजरने के लिए अब बढ़ा हुआ टैक्स देना होगा. वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बढ़ी हुई दर लागू कर दी गयी है. पहले कार, जीप, वैन व लाइट मोटर व्हीकल को यहां से गुजरने के लिए 90 रुपये देने पड़ रहे थे. अब 95 रुपये देने पड़ेंगे. एक ही दिन में वापस लौटने पर दोनों तरफ का मिला कर 135 रुपये लिये जा रहे थे, जिसे अब 145 रुपये कर दिया गया है.
हल्के कॉमर्शियल वाहन व मिनी बस को एक तरफ के लिए 150 व दोनों तरफ के लिए 220 रुपये लिये जा रहे थे, जबकि इसे बढ़ा कर एक तरफ का 155 रुपया व दोनों तरफ का 230 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह बस व ट्रक को एक तरफ के लिए 310 रुपये व दोनों तरफ के लिए 465 रुपये देने पड़ रहे थे. अब एक तरफ के लिए 325 रुपये व दोनों तरफ के लिए 485 रुपये देने होंगे. इसी तरह अन्य वाहनों के गुजरने के लिए भी फीस बढ़ाये गये हैं.
टोल टैक्स की स्थिति (एक नजर में)
वर्ष 2017-18 का टैक्स (जिले में निबंधित कॉमर्शियल वाहन*)
गाड़ियों के प्रकार एक तरफ दोनों तरफ गाड़ियां*
कार, जीप, वैन व एलएमवी 90 135 45
हल्के कॉमर्शियल गाड़ी व मिनी बस 150 220 75
बस व ट्रक 310 465 155
2018-19 के लिए टैक्स
कार, जीप, वैन व एलएमवी 95 145 50
हल्के कॉमर्शियल गाड़ी व मिनी बस 155 230 75
बस व ट्रक 325 485 160

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें