रांची: झारखंड राज्य एनआरएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने कहा है कि संघ की दो जून से प्रस्तावित हड़ताल हर हाल में होगी. संघ ने एनआरएचएम कर्मियों के पद सृजन के लिए कमेटी गठन करने संबंधी विभाग की बात को गलत ठहराते हुए इसका खंडन किया है.
संघ के पदाधिकारियों के अनुसार वह अपनी सात सूत्री मांग गत दो वर्षो से उठाते रहे हैं, लेकिन विभाग इसे नजर अंदाज करता रहा है. मल्टी परपस वर्कर्स गत छह वर्षो से छह हजार मानदेय पर काम कर रहे हैं. उनके मानदेय में अब तक वृद्धि नहीं की गयी है. वहीं उन्हें गत सात माह से यह मानदेय भी नहीं मिला है. संघ में पूरे मामले को लेकर आक्रोश है. अध्यक्ष के अनुसार संघ के करीब 1200 कर्मी 19-20 मई को काला बिल्ला लगा कर आरसीएच परिसर पहुंचेंगे. वहीं 21-22 मई को कलम बंद, 23 को एमडी का घेराव, 24 को कैंडल मार्च, 29 को विभागीय सचिव का घेराव तथा दो जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल का कार्यक्रम यथावत रहेगा.
कमेटी गठित : एनआरएचएम के कर्मियों के पद सृजन के लिए कमेटी का गठन किया। वहीं मिशन के एमडी आशीष सिंहमार ने एनआरएचएम कर्मियों से आग्रह किया है कि वे हड़ताल पर न जायें. ज्ञात हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनआरएचएम कर्मचारी संघ ने दो जून से हड़ताल की घोषणा की है. इसमें पद सृजन के लिए कमेटी गठन की मांग भी शामिल है.