10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख आबादी को नहीं मिला पानी नाराज लोगों ने मेन रोड जाम किया

बिजली निगम ने नहीं दी शटडाउन की सूचना, स्टोर नहीं हुआ पानी रांची : पेयजल विभाग के बूटी प्लांट के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा शट डाउन की सूचना नहीं दी गयी. समस्या इसी वजह से उत्पन्न हुई. प्लांट बंद रहने के कारण यहां से निकलने वाली 33 टाउन लाइन […]

बिजली निगम ने नहीं दी शटडाउन की सूचना, स्टोर नहीं हुआ पानी
रांची : पेयजल विभाग के बूटी प्लांट के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बिजली निगम द्वारा शट डाउन की सूचना नहीं दी गयी. समस्या इसी वजह से उत्पन्न हुई. प्लांट बंद रहने के कारण यहां से निकलने वाली 33 टाउन लाइन और रातू रोड लाइन में शुक्रवार को पानी नहीं भेजा जा सका. शाम चार बजे के बाद कुछ इलाकों में जलापूर्ति की गयी.
इधर, पानी की अापूर्ति नहीं होने से नाराज हिंदपीढ़ी के लोगों ने सुबह 10.30 बजे के करीब मेन रोड में एकरा मस्जिद के समीप सड़क जाम कर दी. इस कारण पूरा मेन रोड जाम हो गया. लोग सड़क पर ही बैठ गये और वाहनों का रास्ता रोक दिया. स्थानीय लोगों का आरोप था कि पिछले पांच दिनों से हिंदपीढ़ी में पानी नहीं आ रहा है.
जबकि हिंदपीढ़ी के सेकेंड और थर्ड स्ट्रीट में पानी बहता रहता है. लोगों को पानी घरों मे नहीं मिलता. बिना पानी के लोग कैसे रहेंगे? लगभग एक घंटे बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ने आकर लोगों से वार्ता की और कहा कि पेयजल के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब जाम समाप्त हुआ. इधर, झामुमो के नेता गुलाम रब्बानी ने उसी समय नगर निगम से बात कर टैंकर से पानी मंगवाया और लोगों के बीच बंटवाया.
ये इलाके हुए प्रभावित
मेन रोड, कांटा टोली, रेलवे कॉलोनी, रेलवे, कोकर, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, चर्च रोड, रातू रोड, पिस्का मोड़, मधुकम, न्यू मधुकम, जयप्रकाश नगर, कुम्हार टोली, किशोर गंज, हरमू रोड, अपर बाजार, गाड़ीखाना चौक व आसपास के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रहा.
आज भी होगी परेशानी
बूटी के समीप ट्रांसमिशन लाइन बनायी जा रही है. इस कारण शनिवार को दिन के नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण बूटी जलागार में भी बिजली नहीं रहेगी. बिजली न रहने से शहर में शनिवार को जलापूर्ति बाधित रहने की आशंका है.
चूंकि प्लांट में चार घंटे बिजली नहीं थी, इसलिए दो लाइन में पानी नहीं भेजा सका. हिंदपीढ़ी और मेन रोड में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो रही है. कुछ इलाकों में प्रेशर कम होने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. इधर, अनियमित बिजली के वजह से भी पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है. हिंदपीढ़ी में जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा. लोगों को पानी नहीं मिला इसके लिए हमें खेद है.
सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता, बूटी जलागार
गर्मी में जल संकट नहीं हो, इसको लेकर प्रभावी कदम उठाये गये हैं और रणनीति भी बनायी गयी है. कहीं भी जलापूर्ति बाधित न हो यह अभियंता ध्यान रखें. ग्रामीण इलाकों में अवस्थित सभी चापाकल चालू रहे और मरम्मत के अभाव में कोई चापाकल बंद नहीं, इसकी निगरानी की जा रही है. इस बाबत विभाग के संबंधित पदाधिकारी व अभियंताओं को सचेत कर दिया गया है.
चंद्र प्रकाश चौधरी, मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें