10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ायें : डॉ निभा बारा

महिला सशक्तीकरण सप्ताह का समापन पिस्कानगड़ी : प्रखंड के चिपरा पंचायत में बिरसा कृषि विवि द्वारा प्रायोजित परियोजना फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम के तहत सात दिवसीय महिला सशक्तीकरण सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर आधारित कई योजनाओं पर कार्यशाला की गयी. विवि की डॉ निभा बारा ने कहा कि अब समय आ […]

महिला सशक्तीकरण सप्ताह का समापन
पिस्कानगड़ी : प्रखंड के चिपरा पंचायत में बिरसा कृषि विवि द्वारा प्रायोजित परियोजना फार्मर फर्स्ट प्रोग्राम के तहत सात दिवसीय महिला सशक्तीकरण सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर आधारित कई योजनाओं पर कार्यशाला की गयी.
विवि की डॉ निभा बारा ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिला, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलें. कृषि हो या पशुपालन, महिलाएं आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.
सरकार द्वारा महिलाअों के लिए कई योजना चलायी जा रही है. जिससे जुड़कर वह अपनी आमदनी व जीवन स्तर ऊंचा उठा सकती हैं. कार्यशाला में चिपरा व कुदलौंग पंचायत की महिलाओं को महिला सशक्तीकरण सहायता संगठन, मिश्रित खेती, टपक सिंचाई, केंचुआ खाद, खाद्य प्रसंस्करण व पशुपालन आधारित समेकित कृषि प्रणाली की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर पशु स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
जिसमें लगभग 850 पशुओं का टीकाकरण कर स्वास्थ्य जांच की गयी. समारोह को डॉ सुशील प्रसाद, डॉ एके तिवारी, डॉ डीके कसिया सहित कई लोगों ने संबोधित किया. समारोह में प्रशिक्षक आलोका बागे, प्रवीण, राजेश कुमार सिंह, निर्मल कुमार महतो, अनुराधा टोप्पो, शिशुपाल, आकाश कुमार, संजय उरांव, पंचम कुमार महतो सहित महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें