17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची स्टेशन के शौचालय में यात्री से “10 ज्यादा लिये, डीआरएम बोले : जांच होगी

डीआरएम ने किया निरीक्षण. दपू रेलवे में विजिलेंस जागरूकता अभियान रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे में विजलेंस जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रांची रेल मंडल के डीआरएम वीके गुप्ता ने रांची स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल यात्रियों से बातचीत की और उन्हें होनेवाली परेशानियों के बारे में पूछा. पूछताछ […]

डीआरएम ने किया निरीक्षण. दपू रेलवे में विजिलेंस जागरूकता अभियान
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे में विजलेंस जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को रांची रेल मंडल के डीआरएम वीके गुप्ता ने रांची स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल यात्रियों से बातचीत की और उन्हें होनेवाली परेशानियों के बारे में पूछा. पूछताछ के क्रम में कोलकाता जा रहे यात्री सौगत कुंडू ने बताया कि उससे शौचालय जाने के लिए 10 रुपये अतिरिक्त लिये गये हैं. डीआरएम ने पूछा कि आपने आपत्ति दर्ज क्यों नहीं की? इस पर यात्री ने बताया कि उसे शौच जाने की हड़बड़ी थी, इसलिए वह आपत्ति दर्ज नहीं करा पाया. डीआरएम ने कहा कि शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी.
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की : डीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में एक फूड स्टॉल पर 20 रुपये देकर पैटीज खरीदी और उसकी गुणवत्ता की जांच की. इसके बाद डीआरएम प्रतीक्षालय गये और वहां कई रेल यात्रियों से बात की.
हालांकि, यहां किसी भी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की. इसके बाद वह पार्सल गोदाम व कार्यालय गये. यहां डीआरएम ने देखा कि वर्ष 2012 से 25 बक्से में सामान रखा हुअा है, जिन्हें अब तक कोई लेने नहीं आया है. इस पर उन्होंने बक्से को खुलवाया. उसमें साइंस किट था. उन्होंने तत्काल इसे रेलवे स्कूल को दान में देने की बात कही. इसी क्रम में डीआरएम ने पार्किंग, बुकिंग काउंटर आदि को देखा और यात्रियों से जानकारी ली. मौके पर एडीआरएम विजय कुमार, सीनियर डीसीएम एमआर आचार्या, स्टेशन प्रबंधक ध्रुव कुमार, सीआइ दिनेश कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे.
विजिलेंस जागरूकता अभियान चला : रांची स्टेशन में दक्षिण-पूर्व रेलवे की विजिलेंस टीम ने स्वच्छ प्रशासन, सुढृढ़ प्रशासन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान आम यात्रियों को रेलवे में पारदर्शिता नहीं होने पर शिकायत करने, रेलवे में भ्रष्टाचार मिलने पर विजलेंस टीम को जानकारी देने की अपील की गयी. इस दौरान सीनियर डीसीएम एमआर आचार्या ने लोगों से मिले और ट्रेन या रेलवे परिसर में किसी प्रकार की समस्या है या नहीं के बाबत जानकारी ली. मौके पर उप मुख्य सर्तकता अधिकारी स्टोर अनूप घोष सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें