20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेड के परीक्षार्थियों के सामने संकट

रांचीः झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (इंजीनियरिंग) में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए कॉमेड परीक्षा (कर्नाटका) में शामिल होना आसान नहीं होगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आठ मई को होगी. परीक्षा दोपहर 1.30 बजे तक होगी, जबकि कॉमेड (इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल) की परीक्षा 11 मई को है. रेलवे द्वारा आठ मई को परीक्षा […]

रांचीः झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (इंजीनियरिंग) में शामिल होने वाले परीक्षार्थी के लिए कॉमेड परीक्षा (कर्नाटका) में शामिल होना आसान नहीं होगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आठ मई को होगी. परीक्षा दोपहर 1.30 बजे तक होगी, जबकि कॉमेड (इंजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल) की परीक्षा 11 मई को है. रेलवे द्वारा आठ मई को परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, जो आठ मई को दोपहर 2.15 बजे हटिया से यशवंतपुर के लिए जायेगी.

ऐसे में झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (इंजीनियरिंग) देने वाले विद्यार्थियों के लिए यह ट्रक पकड़ना आसान नहीं होगा. विद्यार्थी इससे काफी परेशान है. आठ मई को दूसरी ट्रेन की सुविधा भी नहीं है. विद्यार्थी अगर नौ मई को जाते हैं, तो परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. इस स्थिति में विद्यार्थी या तो झारखंड की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे या फिर कॉमेड परीक्षा में.

झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आठ को

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आठ मई को होगी. परीक्षा नौ बजे से 1.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र पांच मई से पर्षद के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रवेश पत्र व मैट्रिक के प्रमाणपत्र में अंकित जन्म तिथि में अंतर होने पर मैट्रिक के प्रमाणपत्र में अंकित जन्म तिथि मान्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें