Advertisement
रिम्स में नर्सों की हड़ताल आठ फरवरी तक स्थगित
अस्पताल प्रबंधन ने िदया आश्वासन पत्र रांची :जूनियर नर्स एसोसिएशन के बैनर तले 31 दिसंबर की 12 बजे रात से होनेवाली हड़ताल आठ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. रिम्स प्रबंधन ने मंगलवार को नर्सों की सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन पत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भेजा है. इसमें कहा […]
अस्पताल प्रबंधन ने िदया आश्वासन पत्र
रांची :जूनियर नर्स एसोसिएशन के बैनर तले 31 दिसंबर की 12 बजे रात से होनेवाली हड़ताल आठ फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. रिम्स प्रबंधन ने मंगलवार को नर्सों की सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन पत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भेजा है. इसमें कहा गया है कि आठ फरवरी को होनेवाले रिम्स शासी परिषद की बैठक में उनकी मांगों का प्रस्ताव रखा जायेगा. आश्वासन पत्र मिलने के बाद नर्सों ने हड़ताल स्थगित कर दी.
एसोसिएशन की अध्यक्ष रामरेखा व सचिव आइवी रानी खलखो ने बताया कि रिम्स का लिखित आश्वासन पत्र मिल गया है, इसलिए हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. शासी परिषद में अगर उनकी मांगें पर निर्णय नहीं लिया गया, तो आठ फरवरी के बाद हड़ताल किया जायेगा.
रिम्स निदेशक ने पत्र के माध्यम से नर्सों को बताया कि वार्षिक वेतन वृद्धि पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. सेवा संपुष्टि पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अनुबंध पर कार्यरत आठ नर्सों के स्थायीकरण के लिए शासी परिषद से उम्र सीमा छूट करने का प्रस्ताव रखा जायेगा. चिकित्सा क्षतिपूर्ति पर विचार किया जायेगा. नर्सों की कमी को दूर करने के लिए 100 नर्सों को अनुबंध पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement