Advertisement
झारखंड : बीएयू में एग्रोटेक किसान मेला तीन से पांच फरवरी तक, 140 स्टॉल लगाये जायेंगे
उदघाटन राज्यपाल व समापन मुख्यमंत्री करेंगे, मेले में 140 स्टाॅल लगाये जायेंगे कुटीर उद्योगों से संबंधित आधुनिक तकनीकों की दी जायेगी जानकारी जनजातीय उप योजना के तहत रांची, खूंटी एवं लोहरदगा का चयन कांके प्रखंड के नगड़ी अौर एकंबा गांवों आदर्श ग्राम के रूप में होंगे विकसित रांची : बिरसा कृषि विवि में तीन से […]
उदघाटन राज्यपाल व समापन मुख्यमंत्री करेंगे, मेले में 140 स्टाॅल लगाये जायेंगे
कुटीर उद्योगों से संबंधित आधुनिक तकनीकों की दी जायेगी जानकारी
जनजातीय उप योजना के तहत रांची, खूंटी एवं लोहरदगा का चयन
कांके प्रखंड के नगड़ी अौर एकंबा गांवों आदर्श ग्राम के रूप में होंगे विकसित
रांची : बिरसा कृषि विवि में तीन से पांच फरवरी 2018 तक एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन किया जायेगा. विवि के कुलपति डॉ पी कौशल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस मेला के माध्यम से किसानों, कृषक महिलाओं एवं युवा उद्यमियों को उन्नत कृषि, पशुपालन, वानिकी, डेयरी, जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन तथा घरेलू एवं अन्य कुटीर उद्योगों से संबंधित आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जायेगी. मेला की थीम किसानों की आय दुगुनी करने में नवाचारों का परिस्करण एवं प्रसार रखा गया है.
कुलपति ने बताया कि मेला में 140 स्टाल लगाये जा रहे हैं, जिनमें विवि के विभिन्न विभागों, संकायों, कॉलेजों, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र के अलावा झारखंड में कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के शोध संस्थान, कृषि से संबंधित विभाग, बीज, कृषि यंत्र एवं उर्वरकों के निर्माता एवं विक्रेता, बैंक एवं वित्तीय संस्थान तथा स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं व उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. मेला का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू तीन फरवरी को दिन के 11 बजे करेंगी. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रणधीर कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे.
पांच फरवरी को अपराह्न तीन बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा, इसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. इस मेला में फल, फूल, सब्जी, मसाला, सजावटी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों से संबंधित उद्यान प्रदर्शनी, पशु-पक्षी प्रदर्शनी, किसान गोष्ठी, प्रायोगिक प्रक्षेत्रों का परिभ्रमण, महिला कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. तीनों दिन किसानों के लिए कृषि तकनीक से संबंधित वीडियो फिल्म का भी प्रदर्शन किया जायेगा. विवि के विद्यार्थियों द्वारा तीन व चार फरवरी को गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति की जायेगी.
बढ़ायी गयी हैं यूजी कोर्स में सीटें
कुलपति ने कहा कि सत्र 2017-18 से यूजी कोर्स में सीटों की संख्या 116 से बढ़ा कर 400 कर दी गयी है. जेपीएससी द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. आवासीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए विवि में स्थायी डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल कर्मचारियों की प्रतिनियुक्त करने का आग्रह राज्य सरकार से किया गया है.
कुलपति ने बताया कि जनजातीय उप योजना के तहत रांची, खूंटी एवं लोहरदगा का चयन किया गया है. साथ ही आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए कांके प्रखंड के नगड़ी अौर एकंबा गांवों को अंगीकृत किया गया है. इस योजना के तहत आइसीएअार ने आठ करोड़ रुपये दिये हैं.
विवि में स्थापित होगा प्रजनन केंद्र
कुलपति ने बताया कि साहिवाल, गीर, राठी, लालसिंधी, बछौर आदि गोवंश की देसी नस्लों के प्रजनन और संवर्धन के लिए एक अलग प्रजनन केंद्र विवि में स्थापित किया जायेगा. इच्छुक लोगों को इन नस्लों की गाय उपलब्ध करायी जायेगी. देसी गाय का दूध ए-2 टाइप का होता है, जो महंगा बिकता है तथा स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है.
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग सेंटर बनेगा
कुलपति ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, नौकरी संबंधी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं तथा आइआइएम व अन्य अग्रणी प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए विवि शीघ्र ही नि:शुल्क कोचिंग केंद्र आरंभ करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement