20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार से जुड़ें युवा : सुबोधकांत

चित्रांश समाज का महासमागम, बड़ी संख्या में जुटे लोग रांची : कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच युवा संभाग की ओर से रविवार को होटल अशोक में महासमागम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे. उन्होंने समाज के युवाओं को नौकरी ढूंढ़ने के बजाय स्वरोजगार के जरिये […]

चित्रांश समाज का महासमागम, बड़ी संख्या में जुटे लोग
रांची : कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच युवा संभाग की ओर से रविवार को होटल अशोक में महासमागम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उपस्थित थे. उन्होंने समाज के युवाओं को नौकरी ढूंढ़ने के बजाय स्वरोजगार के जरिये रोजगार प्राप्त करने पर जोर दिया. श्री सहाय ने कहा कि समाज की चुनौतियों का सामना करने में आज के युवा पूरी तरह सक्षम हैं. युवाओं को समाज के लिए बेहतर राजनीति करनी चाहिए. उन्होंने समाज के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही.
इससे पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर सहाय, न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय एवं डॉ राघव शरण ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. न्यायमूर्ति अमरेश्वर सहाय ने कहा कि इस समाज के युवाओं को समाज एवं देश के सशक्तीकरण के लिए रचनात्मक काम करना चाहिए. डॉ एचपी नारायण ने कहा कि समाज में आयी विकृति के लिए समाज ही जिम्मेवार है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि सभी जातियों के बीच आपसी प्रेम भाव रखते हुए आगे बढ़ना इस समाज का स्वभाव है.
डॉ राघव शरण ने कहा कि सभी क्षमतावान लोगों को आगे बढ़ कर समाज की समाजिक एवं आर्थिक कमजोरी को दूर करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. इस अवसर पर डॉ प्रणव कुमार बब्बू ,डॉ सीबी सहाय ने भी अपनी बातें रखी. इस अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया.
इसके अलावा विभिन्न तरह के रोजगार के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान की योजना की शुरुआत की गयी. कांके रोड में चित्रांश छात्रावास के निर्माण की घोषणा की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कुमार लाल एवं संचालन निकेश कुमार लाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अभिमन्यु ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में रानू, राजू दयाल, नीरज, सुबोध, झूलन, मुकेश कुमार, संजय अंबष्ठ, विनोद मल्लिक, संजय शौर्य, संतोष, दीपक सिन्हा सहित अन्य का योगदान रहा. कार्यक्रम में वंदना राय, बरखा सिन्हा, इंदू पराशर, मृणालिनी अखौरी, रेणु कर्ण, श्वेतिमा सहाय भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें