परेशानी l न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के लोग अवांछित तत्वों के जमावड़े से परेशान
Advertisement
सड़क में गाड़ी खड़ा कर चलता है शराब का दौर
परेशानी l न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के लोग अवांछित तत्वों के जमावड़े से परेशान रांची : वार्ड नंबर 28 के न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज रात को यहां सड़क पर चार पहिया वाहन कतार में खड़े हो जाते हैं. इन वाहनों में बैठ […]
रांची : वार्ड नंबर 28 के न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोज रात को यहां सड़क पर चार पहिया वाहन कतार में खड़े हो जाते हैं. इन वाहनों में बैठ कुछ असामाजिक तत्व प्रतिदिन शराब पीते हैं. देर रात तक वाहन यहां खड़े रहते हैं. युवा वाहन का शीशा बंद कर शराब का सेवन करते हैं. फिर शराब की बोतलें सड़क पर फेंक कर चल जाते हैं. मोहल्ले के लोगों ने इनकी शिकायत पुलिस से भी की है. अब जल्द ही सीएम के समक्ष अपनी मांग रखेंगे.
रात में कार में सजती है इनकी महफिल, सड़क िकनारे फेंक कर चले जाते हैं शराब की बोतलें
खटालवाले नाली में फेंक देते हैं गोबर, फैल रही है गंदगी
इस कॉलोनी में डीएवी कपिलदेव स्कूल है. वहीं इस कॉलोनी के पीछे बसे ढेला टोली कॉलोनी के कुछ खटालवाले घर से निकलने वाले गोबर को खुलेआम नाली में बहा देते हैं. नाली से बहता हुआ यह गोबर युक्त पानी लोगों के घर के सामने पसर जाता है. नगर निगम से भी इसकी शिकायत की गयी है. लेकिन निगम ऐसे खटालवालों पर कोई कार्रवाई नहीं करता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement