Advertisement
यात्री सुविधा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है रेलवे
रांची : रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक बुधवार को हुई. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व समिति के सचिव एमआर आचार्या ने रेल मंडल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि […]
रांची : रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति की पहली बैठक बुधवार को हुई. मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक व समिति के सचिव एमआर आचार्या ने रेल मंडल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि लोहरदगा-बड़कीचांपी -टोरी लाइन बनने के बाद इस पर पैसेंजर ट्रेन की सुविधा चालू कर दी गयी है. अब इसे विद्युतीकरण किया जा रहा है. हटिया से विगत वर्ष 125 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया. विभिन्न ट्रेनों में 492 अतिरिक्त कोच लगाये गये. पिस्का एवं बड़कीचांपी में दो नये कॉल लोडिंग स्थान शुरू किये गये. श्री आचार्या ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रांची स्टेशन पर चार एवं हटिया स्टेशन पर एक वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गयी. इसके अतिरिक्त स्वयं सेवी संगठनों ने भी हटिया स्टेशन पर दो वाटर बूथ की सुविधा उपलब्ध करायी है. रांची, हटिया एवं मुरी स्टेशन पर विश्रामालय के लिए ऑनलाइन बुकिंग काउंटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों के लिए बैट्री ऑपरेटेड रिक्शा की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है .
खोले गये हैं अतिरिक्त टिकट काउंटर
रांची में चार, हटिया में दो एवं लोहरदगा में एक अतिरिक्त बुकिंग विंडो खोले गये हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म नं. चार एवं पांच का विस्तार किया गया है. हटिया से चलने वाले 240 कोच में बायो टॉयलेट की सुविधा है.रांची में लोहरदगा छोर पर यात्रियों एवं आम लोगों के लिए शौचालय बनाया गया है. साथ ही रांची स्टेशन के समीप भी शौचालय बनाये गये हैं.
इसके अलावा सदस्यों ने बैठक में यात्री सुविधाओं से जुड़े कई सुझाव दिये. उनमें से जो मंडल स्तर के हैं उनका निपटारा मंडल स्तर पर ही किया जायेगा एवं अन्य सुझाव को उचित कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा. बैठक में समिति सदस्यों में विधायक डॉ. जीतू चरण राम, प्रेम कटारूका, राजेन्द्र कुमार सरावगी, महेंद्र कुमार जैन, प्रवीण कुमार एवं पी के दत्तानी सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल अभियंता(समन्वय) विशाल आनंद, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) विजय कुमार ने किया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement