17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का कार्यस्थगन प्रस्ताव अमान्य करार

रांची : झामुमो विधायक अमित कुमार ने जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. स्पीकर दिनेश उरांव ने इसे अमान्य करार देते हुए कहा कि अनुपूरक मांग पर होने वाली चर्चा में इस विषय को लाया जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि […]

रांची : झामुमो विधायक अमित कुमार ने जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया. स्पीकर दिनेश उरांव ने इसे अमान्य करार देते हुए कहा कि अनुपूरक मांग पर होने वाली चर्चा में इस विषय को लाया जा सकता है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि जेपीएससी व नौजवानों के ज्वलंत मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं होगी तो कहां होगी? विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि आरक्षण का लाभ नहीं देकर सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

निकाय चुनाव में छोटे दलों को
जगह नहीं : भानु प्रताप शाही
कार्यवाही के दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सरकार की ओर से नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराया जा रहा है. इसमें छोटे दलों को जगह नहीं दी गयी है. इसमें झारखंड पार्टी, नौजवान संघर्ष मोर्चा, जय भारत समानता पार्टी जैसे दल का उम्मीदवार नहीं होगा. ऐसे में हमारी पार्टी कहां जायेगी. इस पर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह स्थिति स्पष्ट करेंगे.
सीएस व डीजीपी को हटाने को लेकर प्रदर्शन
मुख्य सचिव और डीजीपी को हटाने के लिए विपक्षी विधायकों ने शनिवार को विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाये गये. कहा गया कि सरकार भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण दे रही है. प्रदर्शन करने वालों में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, विधायक प्रदीप यादव समेत झामुमो, कांग्रेस के विधायक शामिल थे.
धरना पर बैठे राजकुमार, कुणाल व इरफान
पारा शिक्षकों के नियमितीकरण और उनका मानदेय बढ़ाने को लेकर विधायक राजकुमार यादव, कुणाल षाड़ंगी और इरफान अंसारी धरना पर बैठे. इन्होंने कहा कि सरकार ने इनका मानदेय बढ़ाने का फैसला भी लिया है, लेकिन बढ़ी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
जोक ऑफ द डे है स्पेशल ब्रांच से जांच कराना
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैंक अधिकारी के ट्विट पर सरकार की ओर से स्पेशल ब्रांच से जांच कराना जोक ऑफ द डे है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी पर पहले से गंभीर आरोप लगे हैं. यह मुख्य सचिव पर लगे आरोप कि कैसे निष्पक्ष जांच कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र नहीं गुंडा तंत्र है. इस पर बाप बेटा पंच, बैल पांच आना की कहावत सटीक बैठती है. श्री सोरेन ने कहा कि जिस राज्य में हाथी उड़ता है. वहां विकास नहीं विनाश होगा. विपक्ष की ओर से उठाये जा रहे सभी मुद्दे जनहित में हैं. शीर्ष अधिकारी के आदेश से गरीबों की भूख से मौत हो जाती है. यह मुद्दा सदन में नहीं उठेगा तो कहां उठेगा?
लोकतंत्र का गला घोंट रही सरकार : आलमगीर अालम
कांग्रेस विधायक आलमगीर अालम ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया जा रहा है. भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अगर ऐसा ही होता रहा तो सदन कैसे चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें