9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में थे सैकड़ों समर्थक, लालू को सुरक्षाकर्मियों ने पिछले दरवाजे से निकाला

रांची : विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोग लालू प्रसाद यादव पर फैसला आने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच कोर्ट से खबर आयी कि वरिष्ठ वकील बिंदेश्वरी पाठक के निधन के कारण सजा पर आज बहस नहीं हो पाएगी. अब चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर […]

रांची : विशेष सीबीआई कोर्ट के बाहर सैकड़ों लोग लालू प्रसाद यादव पर फैसला आने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच कोर्ट से खबर आयी कि वरिष्ठ वकील बिंदेश्वरी पाठक के निधन के कारण सजा पर आज बहस नहीं हो पाएगी. अब चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर सजा गुरुवार को सुनायी जाएगी. पुलिस काफी मशक्कत के बाद लालू को कोर्ट रूम लेकर पहुंची थी अब उसके सामने चुनौती यह थी कि आखिर उन्हें कोर्ट रूम से निकालकर जेल की ओर कैसे रवाना किया जाए.

चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव पर अब कल आएगा फैसला

कोर्ट परिसर के बाहर लालू के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. इसलिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सीबीआई कोर्ट के पिछले दरवाजे से लालू को बाहर निकाला. इससे पहले पुलिस ने आज सुबह भी काफी मुस्तैदी दिखायी. होटवार के बिरसा मुंडा कारा से लालू को कोर्ट लाना था और जेल के बाहर राजद कार्यकर्ता और नेताओं का जमावड़ा लगा था. जेल से इसी बीच एक सूमो गाड़ी बाहर निकली. तभी लालू समर्थकों का ध्‍यान उसपर गया. वे कुछ समझ पाते इससे पहले सूमो ने अपनी रफ्तार पकड़ ली, लेकिन समर्थकों ने फिर भी उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. कुछ राजद नेताओं ने इस सूमो के पीछे अपनी गाड़ी दौड़ा थी और कोर्ट तक उस गाड़ी के पीछे चलते रहे.

तेज प्रताप यादव ने महावीर मंदिर में की पूजा, लालू की सजा एक दिन टली

पहले खबर थी कि लालू को कोर्ट 10:30 बजे ले जाया जाएगा लेकिन जेल से गाड़ी 10 मिनट पहले निकली. बताया जा रहा है कि आज सुबह लालू समय पर उठे और रोज की तरह अपनी चाय ली जो बिना चीनी के थी. लालू प्रसाद को कोर्ट में सजा सुनाए जाने के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. कोर्ट परिसर में 200 से 250 के करीब पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. जेल के बाहर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें