22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने झारखंड-बिहार को कंपाया, जानें प्रमुख शहरों के तापमान

रांची/पटना : बिहार में कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार के इलाकों में नजर आ रहा है. पटना में क्लास वन तक के स्कूल को 2 जनवरी तक ठंड के कारण बंद कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक ने जानकारी दी कि […]

रांची/पटना : बिहार में कनकनी लगातार बढ़ती जा रही है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का असर बिहार के इलाकों में नजर आ रहा है. पटना में क्लास वन तक के स्कूल को 2 जनवरी तक ठंड के कारण बंद कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक ने जानकारी दी कि बिहार में 28 दिसंबर तक ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अब कनकनी के साथ घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी का तापमान 4 डिग्री नीचे गिरा है. दिनभर छाई धुंध और 8 से 10 किमी की रफ्तार से पछुआ के कारण ही तापमान नीचे गिरा है. गुरुवार को राजधानी पटना का तापमान सुबह सात बजे 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आज दिनभर यहां कोहरे का प्रभाव दिखने की उम्मीद है.

यदि बात झारखंड की करें तो राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में कनकनी बढ़ गयी है. सर्द हवा चलने और अधिकतम तापमान में गिरावट के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में सर्द हवा चलती रहेगी. राजधानी रांची का तापमान सुबह सात बजे 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यहां 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है हालांकि दिनभर धूप निकलने के आसार हैं.

एक नजर प्रमुख शहरों के तापमान पर

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
Ranchi 24 11
Patna 25 12
Muzaffarpur 25 11
Bhagalpur 25 11
Gaya 25 9
Jamshedpur 27 12
Deoghar 25 12
Dhanbad 26 11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें