10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र के संचालक खुद बनें निदेशक

रांची : सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ दिनेश त्यागी ने कहा है कि प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) के संचालक खुद अपने सेंटर का प्रबंध निदेशक बनें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएससी के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. देश भर में 2.50 लाख केंद्रों […]

रांची : सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ दिनेश त्यागी ने कहा है कि प्रज्ञा केंद्र (सीएससी) के संचालक खुद अपने सेंटर का प्रबंध निदेशक बनें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएससी के माध्यम से कई योजनाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है. देश भर में 2.50 लाख केंद्रों के जरिये केंद्र सरकार टेली मेडिसिन, ऑनलाइन बैंकिंग, बीमा, शिक्षा और ई-कारोबार करने का अधिकृत केंद्र बनायेगी. डॉ त्यागी प्रोजेक्ट भवन सभागार में शनिवार को राज्य स्तरीय स्टार्टअप संगोष्ठी में बोल रहे थे.

कहा कि देश में छह लाख गांव और 2.50 लाख पंचायत हैं. इनमें से सिर्फ 40 हजार गांवों में ही बैंकों की शाखाएं हैं. हमारे 13 हजार सीएससी बैंकिंग करोसपोंडेंट के रूप में बैंकिंग गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. एलआइसी ने सभी 2.50 लाख सीएससी को एलआइसी का एजेंट बनाने का निर्णय लिया है. फिलहाल इन केंद्रों से तीन करोड़ रुपये का प्रीमियम इकट्ठा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, भारतनेट का डाटा कार्ड, नेलिट और इग्नू के स्टडी सेंटर का काम करें. सीएससी को इग्नू का स्टडी सेंटर बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं 22 हजार केंद्रों को होमियोपैथी मेडिसीन डिलीवरी केंद्र बनाया गया है.

गांवों के बदलने से ही झारखंड बदलेगा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि गांवों के बदलने से ही झारखंड बदलेगा. सूचना और सूचना तकनीक से जुड़ी सेवाओं से ही परिवर्तन होगा. युवाओं को सपना देखने, ऊंचा लक्ष्य पाने की दिशा में काम करना होगा. उन्होंने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से दो सौ कंपनियों ने फैक्टरियां लगायी हैं.
आइटी सचिव सतेंद्र सिंह ने कहा कि भारतनेट के जरिये गांवों में इंटरनेट कनेक्शन दिया जायेगा. साथ ही प्रज्ञा केंद्रों के जरिये मूल्य वर्द्धित सेवाएं दी जायेंगी. सभी का स्वागत आइटी निदेशक यूपी शाह ने किया. झारखंड और छत्तीसगढ़ के बेतरह प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें