22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड: बोकारो में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, सीएम ने कहा, जुलाई तक 50 हजार युवकों को मिलेगी सरकारी नौकरी

बोकारो : मोमेंटम झारखंड के तहत बुधवार को बोकारो में तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में 105 कंपनियों की औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास हुआ. इन्हें जमीन का पट्टा दिया गया. ये कंपनियां राज्य में 3475 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी. 17 हजार से अधिक युवाओं […]

बोकारो : मोमेंटम झारखंड के तहत बुधवार को बोकारो में तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में 105 कंपनियों की औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास हुआ. इन्हें जमीन का पट्टा दिया गया. ये कंपनियां राज्य में 3475 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी. 17 हजार से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, सरकार अगले साल जून-जुलाई तक 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में काम कर रही है. सरकार ने पारदर्शिता और त्वरित निर्णय लिये हैं. खुशी है कि झारखंड निवेशकों के पसंदीदा राज्यों में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा : एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री को 24 घंटे बिजली देने के लिए अलग-अलग डेडिकेटेड फीडर बना रहे हैं. आज तीसरे चरण में 105 कंपनियां झारखंड में निवेश करने जा रही हैं. इन कंपनियों के जरिये 3475 करोड़ का निवेश होगा. झारखंड में रोजगार के नये क्षेत्रों पर बल दिया गया है. तीन साल के कार्यकाल में करीब एक लाख सरकारी नौकरियां दी गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इकोनॉमिक ग्रोथ चाहिए.

इकोनॉमिक ग्रोथ चाहिए : निवेश के माध्यम से बड़े, लघु व कुटीर उद्योगों का विकास होता है. ग्रामोद्योग का देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान को नकारा नहीं जा सकता. सरकार ने यह सिद्ध किया है कि अच्छी अर्थव्यवस्था, अच्छी राजनीति एक साथ चल सकती है.
गुजरात के बाद दूसरा नंबर : मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड देश के आर्थिक विकास में बेहतर भूमिका निभा रहा है. सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गुजरात के बाद झारखंड का नंबर आता है. शिलान्यास के तीसरे चरण में मेडिकल, प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल आदि सेक्टर्स में काम होंगे. तीन साल पहले राज्य की पहचान स्कैम झारखंड से थी. इन तीन वर्ष में राज्य की देश-दुनिया में एक अलग पहचान बनी है.
कपड़ा बना कर एक्सपोर्ट करेंगे : मुख्यमंत्री ने राज्य से कुपोषण को दूर करने का संकल्प जताते हुए कहा : टेक्सटाइल में हमारे पास कपास है. हम इससे कपड़ा बना कर एक्सपोर्ट करेंगे. सभी अस्पताल खोलनेवालों से अनुरोध है कि कंबल भी हमारी बहनें ही बनायेंगी. 32 हजार लोगों को गांव में कंबल बनाना सिखायेंगे. प्रधानमंत्री ने मीठी क्रांति का नारा दिया है. सरकार मुद्रा योजना के तहत हर ग्रामीण को 30 हजार रुपये दे रही है. झारमधु का उत्पादन किया जा रहा है. सरकार ग्रामीणों से मधु खरीदेगी. विदेशों में भी मधु की काफी डिमांड है.
इंडस्ट्री, कृषि, मेडिकल, आइटी हमारे चार स्तंभ : मुख्यमंत्री ने कहा : मैंने गरीबी देखी है. गरीबी की पीड़ा को समझते हैं. ईश्वर व राज्य की जनता ने सेवा का अवसर दिया, फिर क्यों न यहां की गरीबी दूर हो. उन्होंने कहा : गरीब की जिंदगी में जब तक बदलाव नहीं आयेगा, राज्य का विकास नहीं होगा. बहुत से बेघर लोग ऐसे थे, जिनके पास एक भूमि का टुकड़ा भी नहीं था. एक लाख भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए 12.5 डिसमिल भूमि दी. खेती के लिए भूमि की भी हमने व्यवस्था की है. इमारत को खड़ा करने के लिए चार स्तंभों की जरूरत होती है. इंडस्ट्री, कृषि, मेडिकल, आइटी हमारे चार स्तंभ हैं. इस पर सरकार फोकस कर रही है.
सिंदरी का हुआ रास्ता साफ : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, कोलकाता से जमशेदपुर व बोकारो के लिए विमान सेवा भी जल्द शुरू की जायेगी. इसके बाद धनबाद का नंबर आयेगा. प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन के दौरान सिंदरी, देवघर एम्स, अडानी ग्रुप सहित कुल 40 हजार करोड़ की योजना को धरातल पर उतारने की कार्रवाई की जायेगी. सिंदरी का रास्ता साफ हो चुका है. दिल्ली में इस संबंध में बातचीत हो गयी है.
लगेंगे कई उद्योग, मेडिकल कॉलेज भी
शिलान्यास कार्यक्रम के तहत फूड प्रोसेसिंग, ऑटो कंपोनेंट, मेटल प्रोसेसिंग, गैस, होटल, ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित कंपनियों को भूमि आवंटित की गयी. प्राकृतिक गैस के लिए ओएनजीसी को भूमि आवंटित की गयी है. बोकारो के पहले प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास हुआ.
ये कंपनियां करेंगी निवेश
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, बोकारो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एवं एलायड साइंसेज, प्रतिक्षा टेक्सटाइल, ओएनजीसी, एसएमवी एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मॉडेलामा एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, सोनी ऑटो एंड एलायड इंडस्ट्री, आकृति एप्पल प्राइवेट लिमिटेड, मोहन एलटीएस, इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पद्मावती देवी सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल, रामकृष्ण फोर्जिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा अन्य कंपनियां.
पहले दो बार हो चुका है समारोह
18 मई : रांची में 21 परियोजनाओं को शिलान्यास और तीन का उदघाटन किया गया था. करीब 740.50 करोड़ निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ था
19 अगस्त : जमशेदपुर में 70 कंपनियों का शिलान्यास व तीन का उदघाटन. 2100 करोड़ के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें