दिल्ली हाइकोर्ट के वकील सत्य प्रकाश ने कहा कि सांसद रवींद्र राय के प्रयास से दिल्ली में रह रहे झारखंड के लोगों को सहारा मिला है. आज तक किसी ने ऐसा प्रयास नहीं किया.
उनके इस प्रयास में सभी लोगों को साथ देना चाहिए, ताकि झारखंड के लोग दिल्ली में सुख-दुख में एक-दूसरे का सहारा बन सकें. गौरतलब है कि रवींद्र राय ने दिल्ली में झारखंड प्रवासी दिवस का आयोजन किया था. इसमें झामुमो और अन्य दल के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. इस सफल आयोजन के बाद हर साल दिल्ली में झारखंड प्रवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.