Advertisement
बच्चों को पौधों के महत्व की जानकारी दी गयी, कदम ने रांची के स्कूलों से 14 बच्चों का किया चयन
रांची: प्लांट फॉर पीस मुवमेंट चलानेवाली कदम संस्था (मध्य प्रदेश, जबलपुर) ने मंगलवार को राजधानी के आठ स्कूलों में जाकर उन्होंने बच्चों को पौधे के महत्व की जानकारी दी. जुलाई माह में इन स्कूलों के बच्चों को पौधे का बीज दिया गया था. इसे लगाने का आग्रह किया गया था. जिन बच्चों ने पौधा तैयार […]
रांची: प्लांट फॉर पीस मुवमेंट चलानेवाली कदम संस्था (मध्य प्रदेश, जबलपुर) ने मंगलवार को राजधानी के आठ स्कूलों में जाकर उन्होंने बच्चों को पौधे के महत्व की जानकारी दी. जुलाई माह में इन स्कूलों के बच्चों को पौधे का बीज दिया गया था. इसे लगाने का आग्रह किया गया था. जिन बच्चों ने पौधा तैयार किया था, उनको पौधों के साथ स्कूल में बुलाया गया था. इनमें से आठ स्कूलों के 14 बच्चों का चयन दिल्ली में 17 मई को होनेवाले देश स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया.
किन-किन स्कूलों के बच्चों का किया गया चयन
संस्था के सदस्यों ने डीएवी बरियातू से अनोखी रानी और आशुतोष, संत आलोइस से मोहित श्रीवास्तव व नितिन विश्वकर्मा, मारवाड़ी हाइस्कूल से रितेश कुमार व हर्ष कुमार, गुरुनानक स्कूल से संयोग गिरी व अंश कुमार, केवी हीनू से असफा फातिमा व अर्जुन कुमार राव, जिला स्कूल से प्रियांश कुमार और अनिमेश सिंह का चयन किया. परीक्षा के कारण संत अन्ना स्कूल से विद्यार्थियों का चयन नहीं हो पाया. 17 मई को अपने पौधों के साथ चयनित बच्चे दिल्ली जायेंगे. यहां से चयनित कुछ बच्चों को संस्था यूएनओ ले जाने का विचार भी कर रही है.
हर दिन 10 बजे एक पौधा लगाते हैं योगेश गनोर
कदम संस्था के संस्थापक योगेश गनोर हर दिन 10 बजे एक पौधा लगाते हैं. 2004 से उनका यह अभियान चल रहा है. वह पौधा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पूरे देश में अभियान चला रहे हैं. अब तक 4904 पौधा लगा चुके हैं. उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है. दौरा के क्रम में भी वह अपने साथ पौधा रखते हैं. 10 बजे वह इसे लगा देते हैं. संस्था ने अब तक 36 राज्यों के 10 लाख बच्चों को इस अभियान से जोड़ा है. इसी के तहत राजधानी के सात स्कूलों के बच्चों को भी जोड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement