Advertisement
झारखंड से जुड़े प्रश्नों से छात्रों का छूटा पसीना
रांची : इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर राज्य भर में 374 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.76 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. परीक्षा दो पालियों में हुई. प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान व द्वितीय […]
रांची : इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हो गयी. तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर राज्य भर में 374 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए 1.76 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. परीक्षा दो पालियों में हुई.
प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान व द्वितीय पाली में भाषा की परीक्षा हुई. परीक्षा को लेकर रांची में 67 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. परीक्षार्थियों ने बताया कि सामान्य ज्ञान का प्रश्न कठिन था. झारखंड से जुड़े कई सवाल ऐसे थे, जिसका उत्तर बताना परीक्षार्थियों के लिए आसान नहीं था. प्रश्न पत्र में जात्रा ओरान, गेटलसूद बांध जैसे नाम परीक्षार्थियों को उलझा दिया. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व फिर चिकित्सीय जांच होगी. शारीरिक जांच में पुरुष अभ्यर्थी को 60 मिनट में दस किलोमीटर व महिला अभ्यर्थियों को 40 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ना होगा. शारीरिक जांच परीक्षा में कोई अंक देय नहीं होगा. यह क्वालीफाइंग होगा, इसमें सफल होना अनिवार्य होगा.
पूछे गये थे ऐसे प्रश्न
महाभारत के युग में ऋगवेद में वर्णित किकट प्रदेश झारखंड राज्य के निम्नलिखित जिलों में किसमें स्थित है?
विकल्प में गुमला, गिरिडीह, छत्रा व सिमडेगा बताया गया था. उल्लेखनीय है कि झारखंड में छात्रा नाम का कोई जिला नहीं है.
झारखंड एक युवा राज्य के रूप में भारत के विकसित और समृद्ध राज्यों में से एक बनने के लिए प्रयासरत है.
यह विशाल क्षमताओं की भूमि है. खेल गांव में पहला झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह किसने कहा था.?
विकल्प में रघुवर दास, द्रौपदी मुर्मू, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी का नाम था.
आदिवासी अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में अपने निडर कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसको आयरन लेडी ऑफ झारखंड कहा गया है?
विकल्प में अंसुता लकड़ा, इराेम चानू शर्मिला, गौरी शर्मा, दयामणी बारला का नाम था.
इनमें से कौन से लेखक ने रांची में अपनी पढ़ाई पूरी की और लव @ फेसबुक नामक पुस्तक लिखी?
विकल्प में तुहिन सिन्हा, निकिता सिंह, प्रीति शेनॉय, ईरा त्रिवेदी बताया गया था.
वर्ष 1967 में चौथे आम चुनाव के बाद बगुन सुमरोइ ने निम्नलिखित किस पार्टी का नेतृत्व किया था ?
विकल्प में झारखंड मुक्ति मोरचा, हुल झारखंड पार्टी, ऑल इंडिया झारखंड पार्टी, झारखंड पीपल्स पार्टी दिया गया था.
हिंदी में पूछा गया मुहावरा
पटरा करना मुहावरा क्या अर्थ देता है?
विकल्प में मंदिर का द्वार न खोलने देना, नष्ट-भ्रष्ट करना, राह पर लाना, छल-छंद सिखाना था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement