Advertisement
युवती से छेड़खानी के आरोप में धनबाद का आरक्षी बर्खास्त
रांची : एक युवती से सरेआम छेड़खानी करना धनबाद के आरक्षी (सिपाही) को महंगा पड़ गया. डीजीपी डीके पांडेय ने आरक्षी महबूब आलम की बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है. घटना के समय उक्त आरक्षी तेतुलमारी थाना (कतरास) में पदस्थापित थे. पीड़िता की शिकायत पर तेतुलमारी थाने में कांड संख्या 357/2015 दर्ज किया गया था. […]
रांची : एक युवती से सरेआम छेड़खानी करना धनबाद के आरक्षी (सिपाही) को महंगा पड़ गया. डीजीपी डीके पांडेय ने आरक्षी महबूब आलम की बर्खास्तगी पर मुहर लगा दी है. घटना के समय उक्त आरक्षी तेतुलमारी थाना (कतरास) में पदस्थापित थे. पीड़िता की शिकायत पर तेतुलमारी थाने में कांड संख्या 357/2015 दर्ज किया गया था. इसके बाद एसएसपी ने आरक्षी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करवायी थी. इस दौरान आरक्षी के ऊपर लगे आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद एसएसपी ने उक्त आरक्षी के खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश पारित किया. साथ ही आरोपी के फरार रहने के दौरान निलंबन अवधि का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर जब्त किया गया. इस आदेश के खिलाफ आरोपी ने बोकारो रेंज के यहां अपील की.
इसे विचार के बाद डीआइजी ने अस्वीकृत कर दिया. फिर आरोपी आरक्षी ने एसएसपी और डीआइजी के आदेश के खिलाफ डीजीपी के यहां अपील की. डीजीपी ने पाया कि आरक्षी पर लगे गंभीर आरोप प्रमाणित होने पर एसएसपी ने उन्हें बर्खास्त किया है. अपने आदेश में डीजीपी ने कहा है कि आरोपी आवेदक के कार्यों से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इसलिए पारित सजादेश में किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है.
आरोप : आरक्षी ने युवती का पीछा कर की छेड़खानी
युवती अपने घर से निकली, तो आरक्षी महबूब आलम उसका पीछा करने लगे. किसी तरह भागकर वह तेतुलमारी आॅटो स्टेशन पहुंची. वहां पर आलम ने उसका हाथ जबरन पकड़ लिया.
इसके बाद धनबाद में वह दो बहनों को साथ लेकर बाजार करने गयी. आरक्षी वहां भी पहुंच गया और युवती का हाथ पकड़ जबरन उसे गाड़ी में बैठाने लगा. जब हल्ला हुआ, तो आरक्षी यह कहते हुए भागा कि चेहरे को तेजाब से जला देंगे. घर वापसी के समय भी पीड़िता के साथ आरक्षी ने ट्रेन में छेड़छाड़ की. बाद में पीड़िता के पिता के मोबाइल पर भी गंदे-गंदे मैसेज भेजने लगा. साथ ही पिता और भाई को मार देने और युवती को घर से निकलना मुश्किल कर देने की धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement