खेलने के बाद बाइक से लौट रहे थे. उनके बाकी साथी दूसरी गाड़ियों में पीछे से आ रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया. बाइक को घसीटता हुआ करीब 50 मीटर तक ले गया. तीनों उसमें फंसे रहे. तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गये. बाइक के भी परखचे उड़ गये. ट्रक भी कुछ दूर जाकर गड्ढे में गिर गया. दुर्घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर व खलासी फरार हो गये.
मामले की जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लिया. मौके पर पहुंचे इन युवकों के दोस्तों ने बताया कि बिरसा मुंडा ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.