19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा

नामकुम: रांची-टाटा रोड पर नामकुम के ब्यांगडीह के पास बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. तीनों युवक बिरसा मुंडा (17), सोनाराम मुंडा (18) व गोपी मुंडा (18) रामपुर पंचायत के हेसाबेड़ा गांव के रहनेवाले थे. तीनों […]

नामकुम: रांची-टाटा रोड पर नामकुम के ब्यांगडीह के पास बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. तीनों युवक बिरसा मुंडा (17), सोनाराम मुंडा (18) व गोपी मुंडा (18) रामपुर पंचायत के हेसाबेड़ा गांव के रहनेवाले थे. तीनों अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने बुंडू गये थे.

खेलने के बाद बाइक से लौट रहे थे. उनके बाकी साथी दूसरी गाड़ियों में पीछे से आ रहे थे. इसी क्रम में एक ट्रक ने तीनों को चपेट में ले लिया. बाइक को घसीटता हुआ करीब 50 मीटर तक ले गया. तीनों उसमें फंसे रहे. तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गये. बाइक के भी परखचे उड़ गये. ट्रक भी कुछ दूर जाकर गड्ढे में गिर गया. दुर्घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर व खलासी फरार हो गये.

मामले की जानकारी मिलने पर नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लिया. मौके पर पहुंचे इन युवकों के दोस्तों ने बताया कि बिरसा मुंडा ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें