Advertisement
जुलूस के लिए डायवर्ट किया गया था रूट मेन रोड, बहूबाजार और कडरू फ्लाई ओवर जाम
रांची: राजधानी में शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गये जुलूस की वजह से यातायात पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया था. इस वजह से शहर की विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सबसे अधिक जाम मेन रोड, बहूबाजार, सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज और डोरंडा मछली घर […]
रांची: राजधानी में शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गये जुलूस की वजह से यातायात पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया था. इस वजह से शहर की विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सबसे अधिक जाम मेन रोड, बहूबाजार, सुजाता चौक से लेकर ओवरब्रिज और डोरंडा मछली घर चौक से लेकर कडरू फ्लाई ओवर तक रहा.
कडरू फ्लाई ओवर में स्कूल बसें और अन्य छोटी-बड़ी गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रहीं. स्कूली बसों में बच्चे भूखे-प्यासे बैठे थे. जब कडरू मोड़ के पास से वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया, तब जाकार धीरे-धीरे जाम खत्म हुआ. इधर, मेन रोड में जुलूस के कारण जाम की स्थिति बनी रही. सुजाता चौक से जुलूस के गुजरने के दौरान वाहनों का आवागमन थोड़ी देर के लिए रोक दिया था. इस वजह से ओरवब्रिज से लेकर सुजाता चौक के बीच बड़ी संख्या में गाड़ियां जाम में फंस गयीं. जुलूस के गुजर जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम को क्लियर करवाया.
शहीद चौक से सुजाता चौक तक का रूट था बंद : जुलूस के दौरान शहीद चौक से सुजाता चौक की ओर से वाहनों के जाने पर प्रतिबंध था. वाहनों का रूट सर्जना चौक से डायवर्ट कर मिशन चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक और वहां से बहूबाजार की ओर भेजा जा रहा था. बहू बाजार से कर्बला चौक की ओर भी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध था. इस वजह से कांटाटोली और बहूबाजार मार्ग में वाहनों का लोड बढ़ गया, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
राजेंद्र चौक पर लगा दिया गया था स्लाइडिंग बैरियर : जुलूस के दौरान राजेंद्र चौक के पास स्लाइडिंग बैरियर लगाकर वाहनों के सुजाता चौक और मेन रोड में प्रवेश पर रोक लगा दी थी. वाहनों का रूट मछली घर चौक से कडरू फ्लाई ओवर की ओर कर दिया गया था. इस वजह से फ्लाई ओवर पर गाड़ियों का लोड बढ़ गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. दोपहर ढाई बजे सर्कुलर रोड और हरमू पास में शनि मंदिर वाले स्थान को छोड़कर ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रही.
ट्रैफिक रूल तोड़नेवाले 201 लोगों की काउंसिलिंग
रांची. राजधानी में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान शनिवार को भी जारी रहा. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर और दिलीप खलखो ने ट्रैफिक रूल तोड़नेवाले 201 लोगों की काउंसिलिंग की. इनमें ज्यादातर युवा शामिल थे. ट्रैफिक डीएसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए जागरूक किया. साथ ही इन मोबाइल नंबर, नाम, पता और वाहन का नंबर नोट किया गया है. इनका चालान इनके घर भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement