10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि शिक्षकों ने विरोध में लगाया काला बिल्ला

रांची: एआइफुक्टो अौर फुटाज के आह्वान पर गुरुवार को रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों के शिक्षकों ने भी काला बिल्ला लगाकर सातवें वेतनमान में आयी विसंगतियों का विरोध किया. शिक्षक इन विसंगतियों को तत्काल सुधारने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शत प्रतिशत अनुदान पांच साल के लिए दिया जाये. […]

रांची: एआइफुक्टो अौर फुटाज के आह्वान पर गुरुवार को रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों के शिक्षकों ने भी काला बिल्ला लगाकर सातवें वेतनमान में आयी विसंगतियों का विरोध किया. शिक्षक इन विसंगतियों को तत्काल सुधारने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शत प्रतिशत अनुदान पांच साल के लिए दिया जाये. पीजी विभाग के शिक्षकों ने मोरहाबादी स्थित पीजी आर्ट्स ब्लॉक डी के समक्ष काला बिल्ला लगाकर धरना भी दिया. धरना स्थल पर ही डॉ हरिअोम पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई.

इसमें निर्णय लिया गया कि 12 दिसंबर को राज्य स्तरीय धरना का अायोजन किया जायेगा. इस दिन सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. बैठक में झारखंड सरकार से भी सातवें वेतनमान की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की. एआइफुक्टो की शिरडी में 18 से 20 दिसंबर तक अायोजित सम्मेलन में भाग लेने की भी अपील की गयी.

मौके पर पीजी टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से डॉ बब्बन चौबे, डॉ एलके कुंदन, डॉ एसडी शर्मा, डॉ उषा किरण, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ एसएम अब्बास, डॉ जेपी खरे, डॉ सरस्वती मिश्र, डॉ आरपीपी सिंह, डॉ वासुदेव सिंह, डॉ विष्णुचरण महतो, डॉ टुलू सरकार, डॉ विनोद नारायण, डॉ परवेज हसन, डॉ जे शुक्ला, डॉ जेबी पांडेय, डॉ सुशील अंकन, डॉ मिथिलेश, डॉ हीरानंदन प्रसाद आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ जेएन कॉलेज धुर्वा में भी डॉ एनइ होरो व डॉ राम इकबाल तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर धरना दिया. इस अवसर पर डॉ एसके झा, डॉ एन मिंज, डॉ सोनी तिवारी, डॉ सरिता कुमारी, हेमवती बिन्हा, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ मीनू चरण, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ पुष्कर सिंह, डॉ दिलीप साहू, डॉ शत्रुघ्न सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें