इन सब पर लो टेंशन (एलटी) लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप है. जिसके लिए सभी को पांच-पांच हजार रु क्षति राशि जमा करनी है. इधर, मनसा राम महतो ने खुद पर दर्ज प्राथमिकी मामले का विरोध किया है.
Advertisement
गलत तरीके से बिजली काट दी, पर अब तक नहीं जोड़ा
रांची : टाटीसिलवे के पुराना चतरा, जैप दो इलाके में बिजली विभाग ने छापेमारी कर छह लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें गहनु महतो, हीरा लाल महतो, बीरबल वोहदर, मुन्ना सिंह, रमेश राणा तथा मनसा राम महतो शामिल हैं. इन सब पर लो टेंशन (एलटी) लाइन में टोका लगाकर […]
रांची : टाटीसिलवे के पुराना चतरा, जैप दो इलाके में बिजली विभाग ने छापेमारी कर छह लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें गहनु महतो, हीरा लाल महतो, बीरबल वोहदर, मुन्ना सिंह, रमेश राणा तथा मनसा राम महतो शामिल हैं.
इन सब पर लो टेंशन (एलटी) लाइन में टोका लगाकर बिजली चोरी करने का आरोप है. जिसके लिए सभी को पांच-पांच हजार रु क्षति राशि जमा करनी है. इधर, मनसा राम महतो ने खुद पर दर्ज प्राथमिकी मामले का विरोध किया है.
क्या है मामला : मिली जानकारी के अनुसार डीएस-वन के उपभोक्ता (संख्या : टीटी-9579) श्री महतो पत्नी के साथ जबलपुर गये हुए थे. छापेमारी के दिन 24 नवंबर को वह ट्रेन से लौट रहे थे. इधर टाटीसिलवे सब स्टेशन के सहायक अभियंता अवधेश कुमार बक्शी तथा कनीय अभियंता कृष्ण कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रहे दल ने श्री महतो के परिवार से बिजली कनेक्शन संबंधी कागज दिखाने को कहा. पर घर में अभिभावकों के न रहने के कारण मनसा के बेटे विद्युत कनेक्शन संबंधी कोई कागज नहीं दिखा पाये. इसके बाद मनसा पर भी प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी तथा उन्हें अब पांच हजार रु क्षति राशि देने को कहा जा रहा है. यही नहीं बाद में विद्युत कनेक्शन संबंधी कागजात दिखाने तथा मामले का खुलासा हो जाने के बाद भी 26 नवंबर तक उनका बिजली कनेक्शन जोड़ा नहीं गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement