13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 उवि में वोकेशनल कोर्स शुरू

रांचीः राज्य के दो दर्जन उच्च विद्यालयों में इस वर्ष से दो ट्रेडों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. भारत सरकार ने गत वर्ष इसकी सहमति दी थी. इसकी पढ़ाई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी. मैट्रिक के रिजल्ट के बाद विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मैट्रिक के प्राप्तांक के […]

रांचीः राज्य के दो दर्जन उच्च विद्यालयों में इस वर्ष से दो ट्रेडों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी. भारत सरकार ने गत वर्ष इसकी सहमति दी थी. इसकी पढ़ाई राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत होगी.

मैट्रिक के रिजल्ट के बाद विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मैट्रिक के प्राप्तांक के आधार पर नामांकन होगा. जिन विद्यालयों में पढ़ाई शुरू की जायेगी उनमें से अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में है. शिक्षकों की नियुक्ति कांट्रेक्ट के आधार पर होगी. पढ़ाई शुरू करने के लिए जो आवश्यक संसाधन की आवश्यकता होगी, उसका 65 फीसदी राशि भारत सरकार देगी. शिक्षकों के मानदेय की 65 फीसदी राशि भी भारत सरकार ही वहन करेगी. शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वर्ष 2013-14 के बजट में राज्य के 100 नये उच्च विद्यालयों में वोकेशनल शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. इनमें से 24 विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी गयी थी. राज्य के सभी जिलों के एक -एक विद्यालय का चयन किया गया. प्रत्येक विद्यालय में दो ट्रेड की पढ़ाई होगी. इनमें ऑटोमोबाइल, आइटी, हेल्थ केयर, पर्यटन व सीक्यूरिटी की पढ़ाई होगी. एक विद्यालय में इनमें से किसी दो ट्रेड की पढ़ाई को स्वीकृति दी गयी है. पढ़ाई शुरू करने को लेकर निदेशालय ने सभी जिलों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें