20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी से जुड़ी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी

केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने की अधिकारियों संग बैठक रांची : केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने सभी विभागों से कहा है कि वे अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित योजनाअों का प्रगति प्रतिवेदन (रिपोर्ट) दें. यह रिपोर्ट विभागीय बजट के विरुद्ध एससी के बजट अनुपात, इसके […]

केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने की अधिकारियों संग बैठक
रांची : केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान ने सभी विभागों से कहा है कि वे अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित योजनाअों का प्रगति प्रतिवेदन (रिपोर्ट) दें. यह रिपोर्ट विभागीय बजट के विरुद्ध एससी के बजट अनुपात, इसके खर्च व लाभुकों के विषय में मांगी गयी है.
इसके साथ ही सभी विभागों को एससी कल्याण से जुड़ी योजनाअों की मॉनिटरिंग के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने को भी कहा गया है. डॉ पासवान सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एससी से संबंधित बजट, योजनाअों व उनके क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में सोमवार को दिन के 11.30 बजे से 2.30 बजे तक चली इस बैठक में डॉ पासवान ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एससी कमीशन की बैठक भी जल्द बुलाने को कहा.
कल्याण विभाग से संबद्ध अनुसूचित जाति विकास निगम (एससीडीसी) के तहत संचालित योजनाअों, इनके खर्च व भौतिक उपलब्धियों के बारे में भी डॉ पासवान ने विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की. विभाग के तहत संचालित एससी छात्रावासों में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश भी अायोग के सदस्य ने दिया. गौरतलब है कि रविवार को उन्होंने रांची महिला कॉलेज, साइंस परिसर में स्थित एससी महिला छात्रावास का दौरा कर वहां की स्थिति देखी थी. समीक्षा के दौरान डॉ पासवान ने निर्देश दिया कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ितों को प्राथमिकी दर्ज कराने के एक सप्ताह के अंदर मुआवजा की पहली किस्त जारी कर दी जाये.इसके साथ ही इस योजना के प्रचार-प्रसार के संबंध में भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया.
जाति प्रमाण पत्र का भी मुद्दा बैठक में उठा. प्राप्त शिकायतों के आधार पर डॉ पासवान ने कहा कि एससी समुदाय के लोगों खास कर इस समुदाय के लोग जो दूसरे राज्यों से यहां आये हैं, उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है. इसे दूर किया जाये. इससे पहले कल्याण सचिव हिमानी पांडेय ने डॉ पासवान व विभागीय प्रतिनिधियों का अौपचारिक स्वागत किया. मौके पर डीजीपी के प्रतिनिधि के तौर पर एडीजी (सीआइडी) एमवी राव, आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरीशंकर मिंज, मुरारी लाल मीणा तथा सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बीएयू व सीसीएल भी गये डॉ योगेंद्र : केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान एससी कर्मियों से जुड़ी बातें जानने बिरसा कृषि विवि (बीएयू) व सीसीएल भी गये. वहां इन्होंने एससी वर्ग के हितों का ख्याल रखनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी ली. उनके साथ जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन मांझी भी थे. डॉ पासवान मंगलवार को सीएमपीडीआइ जायेंगे.
इधर सोमवार की सुबह 10 बजे वह टीआरआइ में विभिन्न एससी संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिले तथा उनसे उनकी समस्याएं पूछी. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट भवन की समीक्षा बैठक में इन समस्याअों को उठायेंगे तथा विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें