इससे पहले सूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दारोगा को सिंह मोड़ स्थित समर नर्सिंग होम ले गयी़ यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स भेज दिया.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर उनकी पत्नी व पुत्र रिम्स पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे जमशेदपुर के परसोडीह थाना में पदस्थापित थे और खूंटी के रहनेवाले थे़ बताया जाता है कि स्थापना दिवस पर जेपी खलखो की ड्यूटी मोरहाबादी में लगी थी़ वह ड्यूटी समाप्त कर खूंटी अपने घर लौट रहे थे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वैन को जब्त कर लिया है.