8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशरे अरबइन की नौंवी मजलिस, मौलाना जहीन ने कहा मानवता और इंसानियत के देवता का नाम है हजरत इमाम

रांची: चर्च रोड, विक्रांत चौक, अंसार नगर स्थित मस्जिद-ए-जाफरिया में गुरुवार को अशरे अरबइन की नौंवी मजलिस हुई. इसका आयोजन खानवादे अनवर हुसैन ने किया. मजलिस का खेताब कर मौलाना जहीन हैदर दिलकश ने कहा कि कर्बला की जंग बातील पर हक की जीत है, कर्बला की जंग अमन का पैगाम देती है, जिसमें हजरत […]

रांची: चर्च रोड, विक्रांत चौक, अंसार नगर स्थित मस्जिद-ए-जाफरिया में गुरुवार को अशरे अरबइन की नौंवी मजलिस हुई. इसका आयोजन खानवादे अनवर हुसैन ने किया. मजलिस का खेताब कर मौलाना जहीन हैदर दिलकश ने कहा कि कर्बला की जंग बातील पर हक की जीत है, कर्बला की जंग अमन का पैगाम देती है, जिसमें हजरत इमाम हुसैन ने अपनी अजीम कुर्बानी पेश कर अमन का परचम बुलंद कर इस्लाम को नयी जिंदगी दी. जिसको यजीद जैसा आतंकवादी बदनाम करना चाहता था.


हजरत इमाम हुसैन ने कुरबानी पेश कर सच्चाई का सामना करना सिखाया और मजलूम का साथ देना सिखाया. हजरत इमाम हुसैन किसी एक मजहब या धर्म के देवता का नाम नहीं है बल्कि मानवता और इंसानियत के देवता का नाम है. हम आजादारी, मातमदारी, ताजयादारी कर ये बताते हैं कि काश हम उस समय कर्बला के मैदान में होते तो हजरत इमाम हुसैन का साथ देते. मजलिस में शबीह अब्बास गोपालपुरी, शहंशाह जफर मुस्तफाबादी, अता इमाम, नेहाल हुसैन, अशरफ हुसैन, कासिम अली, असगर आदि ने पेशखानी और नौहाखानी की. इसके बाद नवासे रसूल और हजरत अली के पुत्र हजरत इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की याद में अलम और ताबूत निकाला गया. मौके पर मौलाना नसीर आबदी, जावेद हैदर, तनवीर अनवर, गुलाम सरवर, तौकीर हसन, सुलेमान कुली, मेंहदी इमाम, एतेशाम अब्बास, इमाम, यासिर, पप्पन, इकाब हुसैन, असफर नकवी, नवाब अली सहित अन्य उपस्थित थे. मजलिस में पतरातू, रामगढ़, बोकारो सहित अन्य जगहों से भी लोग शामिल होने के लिए आये थे.
आज चेहल्लुम का जुलूस निकलेगा
शुक्रवार को मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित अनवर हुसैन ऑरकेट में मजिलस-ए-अरबइन सुबह आठ बजे होगा. इसके बाद चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेगा, जो अपने पूर्व निधारित रास्तों मेन रोड, अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाउब्रेरी, डेली मार्केट, टैक्सी स्टैंड और चर्च रोड होते हुए विक्रांत चौक स्थित मस्जिद-ए-जाफरिया में जायेगा. वहां जुमा की नमाज अदा की जायेगी. उसके बाद पुन: जुलूस विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला पर जाकर समाप्त होगा. इसी दौरान विक्रांत चौक से कर्बला चौक के बीच में जंजीरी मातम होगा.
हिंदपीढ़ी में मजलिस ए अरबइन का आयोजन
स्वर्गीय सैय्यद अजहर हुसैन के आवास पर गुरुवार को मजलिस-ए-अरबइन(चेहल्लुम) का आयोजन किया गया. मोजाहिद नगर हिंदपीढ़ी में जफरुल हुसैन और मेहंदी इमाम ने मजलिस का आयोजन किया. इसे मुंबई से आये मौलाना हजरत नसीर आजमी ने और नोहाखानी को शबीह अब्बास गोपालपुरी ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जफरूल हुसैन, मेहंदी इमाम, अरमान रजा, एकबाल हुसैन, अशरफ हुसैन, इकबाल इंजीनियर, नेहाल हुसैन सरियावी, हाशिम रजा, एस एम अब्बास, नदीम हुसैन, एस एम आसिफ, आमिर हुसैन रिजवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें