23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द निबटायें फाइल, रुकी तो कार्रवाई होगी : कृषि मंत्री

रांची: कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फाइल एक दिन भी नहीं लटकायें. जल्द से जल्द फाइल निबटायें. फाइल कहीं रुकी, तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री मंगलवार को अपने नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में विभागीय कार्यों और खर्च की समीक्षा कर रहे […]

रांची: कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फाइल एक दिन भी नहीं लटकायें. जल्द से जल्द फाइल निबटायें. फाइल कहीं रुकी, तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

मंत्री मंगलवार को अपने नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में विभागीय कार्यों और खर्च की समीक्षा कर रहे थे. श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्कीमों का राज्यादेश अब तक जारी नहीं किया है, उनको जल्द से जल्द जारी करायें. उन्होंने बताया कि बैठक में खर्च, स्वीकृत आदेश की समीक्षा की गयी है. खर्च की स्थिति संतोषजनक है. करीब 26 फीसदी राशि खर्च हुई है.

पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह अच्छा है. इसके बावजूद कई स्कीमों का राज्यादेश जल्द निकलवाने का आदेश दिया गया है. कुछ स्कीम अगले एक-दो कैबिनेट में स्वीकृत हो जायेंगे. बरसात खत्म हो गयी है. अब काम भी गति पकड़ लेगी. कुछ काम बरसात के कारण बाधित थे. अधिकारियों को खर्च की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. डीबीटी के कारण कुछ स्कीमों का खर्च प्रभावित हुआ है. उसको जल्द से जल्द रास्ता निकाल कर खर्च करने को कहा गया है.

किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचायें
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचायें. इस बार खरीफ में अच्छी खेती हुई है. रबी में भी किसानों को समय पर स्कीम का लाभ मिलना चाहिए. कोल्ड स्टोरेज और गोदाम निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में विभागीय सचिव पूजा सिंघल, कृषि व उद्यान निदेशक राजीव कुमार, गव्य निदेशक कृष्ण मुरारी, भूमि संरक्षण निदेशक फणिंद्र नाथ त्रिपाठी, मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक विमल, कृषि विभाग के उप निदेशक धीरेंद्र कुमार पांडेय, उद्यान के उप निदेशक विजय कुमार, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ मनोज तिवारी, वेजफेड के एमडी जयदेव प्रसाद भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें