उपजाऊ जमीन सोना खदान में घुस जायेगी. सरकार सीएनटी एक्ट में बदलाव करना चाहती है. वक्ताअों ने कहा कि 24 मौजा के ग्रामीण हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सरकार को भेजेंगे, जिसमें नीलामी रद्द करने की मांग की जायेगी.
मौके पर जमीन बचाओ कमेटी का भी गठन किया गया. आमसभा में सीदाम मुंडा, देवनाथ मुंडा, बुधनलाल मुंडा, कनक सिंह मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ज्ञात हो कि परासी सोना खदान को नीलामी में रूंगटा ग्रुप ने हासिल किया है.