उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में राज्य के सभी जिलों में संगठन के विस्तार, युवा व महिला संगठनों के विस्तार, सामाजिक शिक्षा अभियान, वैकल्पिक मीडिया के विकास, सोशल मीडिया को प्रभावी बनाने, नये प्रदेश कार्यालय के आधारभूत संरचना के निर्माण, आध्यात्मिक सशक्तीकरण व सांप्रदायिक सौहार्द्र का काम किया जायेगा़
इस अवसर पर मुख्य वक्ता, अधिवक्ता फादर जेवियर सोरेंग ने कहा कि धर्म-कर्म व समाज सेवा के काम साथ-साथ करना हमारी मसीही संस्कृति है़ प्रारंभिक मिशनरियों ने कोऑपरेटिव बैंक व काश्तकारी कानून के निर्माण सहित कई ऐसे कार्य किये, जिसने स्थानीय लोगों को सशक्त किया़ जिसकी ताकत आज भी हमारे पास है़ हमें इस ताकत का इस्तेमाल करना है़ लोग अपने अधिकार जानें व उन्हें हासिल करें इसके लिए उन्हें सशक्त करते रहना है़
सामाजिक आंदोलन को मजबूत करने के लिए शोध करने और अर्जित ज्ञान को बांटने की आवश्यकता है़ इस ज्ञान का दस्तावेजीकरण भी होना चाहिए़ अपने कार्यों के प्रति आलोचनात्मक रहते हुए आगे बढ़ते रहे़ं वर्तमान परिस्थितियों में हमारी एकजुटता महत्वपूर्ण है़ मौके पर स्मारिका का लोकार्पण भी हुआ़
इस अवसर पर युवा संघ के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी की गयी़ इनमें अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, ऑल्विन लकड़ा, अभिषेक बाड़ा, विकास तिर्की, निश्चल लकड़ा, लुईस बाड़ा, आकाश मिंज, नवल तिग्गा, रोहन एक्का, प्रसन्न कच्छप, डेविड सांगा, राम नायक व बेलस लकड़ा के नाम शामिल थे़ सम्मेलन में अध्यक्ष दीपक तिर्की, महासचिव विनय केरकेट्टा, संयोजक विमल जॉन खेस, सुजीत कुजूर, विनय केरकेट्टा, सेलेस्टीन कुजूर, ग्रेस कुजूर, रंजीत कच्छप, प्रकाश नंदी, सूरज केरकेट्टा, नवीन सुफल टोप्पो, साइमन आइंंद व अन्य लोग शामिल थे़