Advertisement
दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े, बैठक स्थगित
एक पक्ष पीडीएस दुकान को निलंबन मुक्त, तो दूसरा लाइसेंस रद्द करने पर अड़ा बुढ़मू :जिला से मिले निर्देशानुसार बीएसओ भीम उरांव ने शुक्रवार को इचापीड़ी गांव में कार्डधारियों के साथ बैठक की. कार्डधारियों ने गांव में दो जगहों पर बैठक आयोजित की. एक पक्ष का कहना था कि छह माह से निलंबित एकता महिला […]
एक पक्ष पीडीएस दुकान को निलंबन मुक्त, तो दूसरा लाइसेंस रद्द करने पर अड़ा
बुढ़मू :जिला से मिले निर्देशानुसार बीएसओ भीम उरांव ने शुक्रवार को इचापीड़ी गांव में कार्डधारियों के साथ बैठक की. कार्डधारियों ने गांव में दो जगहों पर बैठक आयोजित की.
एक पक्ष का कहना था कि छह माह से निलंबित एकता महिला समूह का निलंबन रद्द कर उसे फिर से राशन उठाव की अनुमति प्रदान की जाये और वे एकता महिला समूह से ही राशन का उठाव करेंगे. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि एकता महिला समूह की दुकान हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाये. उपप्रमुख जगजीवन महतो, पंसस प्रदीप साहू, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, उपमुखिया कमल किशोर ठाकुर द्वारा दोनों पक्ष को एक मत करने का प्रयास विफल रहा. इसके बाद बीएसओ ने बैठक स्थगित कर दी.
क्या था मामला : 22 अप्रैल 2017 को ग्रामीणों ने बैठक कर एकता महिला समूह की सचिव उर्मिला देवी व नजराना खातून पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए पीडीएस दुकान रद्द करने की मांग की थी. 24 अप्रैल को राशन वितरण के दौरान कुछ ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान में राशन का वितरण नहीं करने दिया. मामले को लेकर दुकानदार ने ग्रामीणों पर मारपीट करने, मोबाइल व पैसा छीनने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement