रांची : जेपीएससी ने पांचों विवि में कॉलेज प्राचार्य की नियुक्ति के लिए अपनी अनुशंसा विवि को भेज दी है. इसके तहत रांची विवि में मनोज कुमार, विष्णु शंकर तिवारी, विनोद प्रसाद वर्मा अौर शम्शुन नेहार की अनुशंसा की गयी है. वहीं विनोबा भावे विवि के लिए विमल कुमार मिश्र, नयनी सक्सेना, अनिल कुमार डेल्टा, मिथिलेश कुमार सिंह, ब्रज किशोर सिन्हा, शर्मिला रानी व रेणुका ठाकुर की अनुशंसा की गयी है. नीलांबर-पीतांबर विवि के लिए इरकन जॉन खलखो अौर राणा प्रताप सिंह की अनुशंसा की गयी है.
सिदो-कान्हू मुरमू विवि के लिए नीरजा दूबे, सुधीर कुमार सिंह, पुष्पा रानी प्रसाद, रघुनंदन राम, चंद्रिका ठाकुर अौर वसंत कुमार गुप्ता की अनुशंसा की गयी है. कोल्हान विवि के लिए मुदिता चंद्रा, सत्यप्रिय महालिक, वैद्यनाथ प्रसाद, अशोक कुमार अकेला, अमर सिंह की अनुशंसा प्राचार्य नियुक्ति के लिए की गयी है.
47 रिक्तियों के लिए हुआ था साक्षात्कार
मालूम हो कि जेपीएससी द्वारा कुल 47 रिक्तियों के लिए 10 से 12 अक्तूबर 2017 को साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में रिक्त पद से भी कम उम्मीदवार शामिल हुए. कुल 47 में 24 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गयी. इस तरह 23 पद रिक्त रह गये. आरक्षित पद खाली रह गये. सभी अनुशंसा अनारक्षित पद पर ही किये गये हैं. आयोग के सचिव जगजीत सिंह ने चयनित उम्मीदवारों की अनुशंसा संबंधित फाइल विवि के कुलपति को भेज दी है. अब विवि के कुलपति इन उम्मीदवारों की नियुक्ति अपने स्तर से करेंगे.
रांची विवि में संभावना व्यक्त की जा रही है कि वीएस तिवारी को डोरंडा कॉलेज, शम्शुल नेहार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज, मनोज कुमार को एसएस मेमोरियल कॉलेज, वीपी वर्मा को बिरसा कॉलेज खूंटी दिया जा सकता है. हालांकि अंतिम निर्णय कुलपति को करना है.