रांचीः बुंडु प्रखंड के कांची तथा हेठकांची गांव में गैरसरकारी संस्था केजीवीके ने छह लिफ्ट एरिगेशन सिस्टम लगाया है. जिसकी बदौलत अब यहां के ग्रामीणों को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है़ यहां अब खरीफ के बाद रबी व गरमा की खेती लगभग डेढ़ सौ एकड़ क्षेत्रफल में होने लगी है़
पहले यहां के ग्रामीण खरीफ की फसल के बाद कांची नदी से बालू का उठाव कर या फिर मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते थ़े इन गांवों के अधिकतर लोग अब मजदूरी करने बुंडू से बाहर नहीं जाते. लिफ्ट एरिगेशन लगने के बाद गेहूं की खेती प्रारंभ हुई, जिसके बाद लोगों के खान पान का तरीका बदल गया है. अब चावल ही नहीं, गेहूं की रोटी व पराठे ने भी यहां के लोगों की थाली में अपनी जगह बना ली है़